अमरावतीमहाराष्ट्र

ग्रंथपाल डॉ. संजय भोगे को भावपूर्ण विदाई

अमरावती /दि.1– डॉ. पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यालय में लंबी सेवा देने वाले ग्रंथपाल डॉ. संजय भोगे को सेवानिवृत्ति निमित्त भावपूर्ण विदाई दी गई.
20 साल से अधिक सेवा देने वाले ग्रंथपाल डॉ. संजय भोगे 28 फरवरी को सेवानिवृत्त होने से उनके सत्कार समारोह का आयोजन डॉ. पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यालय में किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. वर्षा देशमुख ने की. इस अवसर पर श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के उपाध्यक्ष जे. वी. पाटिल पुसदेकर प्रमुख रुप से उपस्थित थे. अतिथियों ने इस अवसर पर अपने समयोचित विचार व्यक्त किये. इस समारोह में सेवानिवृत्त कर्मचारी विजय देशमुख, मनोहर सुने, सुनंदाबाई चराटे (रोडे) का भी सत्कार किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रा. नेहा फंजे ने तथा आभार प्रदर्शन प्रफुल घवले ने किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button