अमरावतीमहाराष्ट्र

कराटे का प्रशिक्षण समय की जरूरत

विवेक कलोती का कथन

अमरावती/दि.1-वॉरियर्स स्पोर्ट्स और मार्शल आर्ट अकॅडमी की ओर से उमेश मावले ने जिलास्तरीय कराटे चैम्पियनशीप का आयोजन किया था. हरिभाउ कलोती स्मारक में आयोजित इस स्पर्धा में खिलाडियों को उत्स्फूर्त रूप से हिस्सा लिया. स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह जवाहर गेट-बुधवारा प्रभाग के पूर्व पार्षद विवेक कलोती की उपस्थिति में संपन्न हुआ. कराटे खेल का प्रशिक्षण आज समय की जरूरत है. इस खेल प्रशिक्षण से आत्मसुरक्षा की जा सकती है. इसलिए छात्र-छात्राओं ने यह प्रशिक्षण अवश्य लेना चाहिए, यह आह्वान विवेक कलोती ने इस समय किया. साथही उन्होंने आयोजक, प्रशिक्षक, खिलाडियों का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Back to top button