महिला व लडकियों के लिए कराटे प्रशिक्षण शुरु
पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह की अध्यक्षता में हुआ शुभारंभ
पुलिस मुख्यालय के मैदान पर 150 से अधिक युवतियों ने लिया भाग
अमरावती-/ दि.5 लडकियां या महिलाएं घर से बाहर घुमते समय किसी तरह की परेशानी न हो, पुलिस के साथ ही वे खुद की सुरक्षा कर लेने में सक्षम हो, पुलिस आयुक्त की इस संकल्पना के आधार पर आज से 6 अप्रैल तक पुलिस मुख्यालय के मैदान पर कराटे प्रशिक्षण शुरु किया गया. पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह की अध्यक्षता में प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. आज 150 से अधिक महिला व युवतियों ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया.
रोजाना पुलिस मुख्यालय के मैदान पर शाम 4 बजे महिला व लडकियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. आज आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस पत्नी के रणरागिनी ग्रुप की महिलाओं ने भी इस प्रशिक्षण में भाग लिया. इसी तरह कार्यक्रम में सहायक पुलिस आयुक्त पूनम पाटील, पुलिस निरीक्षक सीमा दातालकर, ज्योती विल्हेकर आदि उपस्थित थे. पुलिस आयुक्तालय की ओर से महिला व लडिकयों की सुरक्षा के लिए आयोजित कराटे प्रशिक्षण कार्यक्रम का 6 अगस्त की दोपहर 3.30 बजे समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त महिला व युवतियों का प्रात्याक्षिक लिया जाएगा. प्रशिक्षकों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित करेंगे, उसके लिए पुलिस आयुक्तालय में रहने वाली ज्यादा से ज्यादा महिलाएं व लडकियां उपस्थित रहे, ऐसा आह्वान किया गया है.