करीना थापा को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित
कल राष्ट्रपति के हाथों दिल्ली में होंगा सम्मान
अमरावती/दि.25-अपार्टमेंट में लगी आग के कारण सिलेंडर का विस्फोट न हो तथा 70 परिवार के लोगों की जान की सुरक्षा करने वाली करीना थापा का जिलाधिकारी सौरभ कटियार के हाथों सत्कार किया. इस मौके पर जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने कहा कि करीना थापा को शिक्षा तथा खेल में हर तरह की मदद दी जाएगी. उन्होंने करीना के भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी है. अपने कार्यालय में जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने करीना थापा तथा उसके परिजनों से बातचीत करने के बाद उक्त बात कही. इस अवसर पर निवासी उप जिलाधिकारी अनिल भटकर के साथ अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.
जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने थापा परिवार के बारे में जानकारी ली. उन्होंने करीना की शैक्षणिक जानकारी के साथ-साथ खेलों में उनकी रुचि के बारे में भी जानकारी ली. चूंकि वह बॉक्सिंग में पारंगत हैइसलिए कलेक्टर कार्यालय ने आश्वासन दिया कि उसे हरसंभव मदद दी जाएगी. करीना को शिक्षा और खेल में कडी मेहनत करनी चाहिए. शुरूआती दौर में खेल में मदद मिलेना मुश्किल है, इसलिए जिला प्रशासन की और से उनका पूरा सहयोग किया जाएगा. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने करीना का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया, और उपहार भी दिए गए. करीना के साहस को देखते हुए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने करीना को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चुना है. गुरुवार, 26 दिसंबर को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाएगा. 26 दिसंबर को करीना का अभिनंदन किया जाएगा. इस पुरस्कार का स्वरूप मेडल, बैज और प्रमाण पत्र है.