अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

70 परिवार के जान बचाने वाली करीना को ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ घोषित

26 दिसंबर को राष्ट्रपति के हाथों दिल्ली में होगा गौरव

अमरावती/दि. 20 – आग लगे फ्लैट में अपनी जान की परवाह न करते हुए सिलेंडर बाहर निकालकर जय अंबा अपार्टमेंट के 70 परिवार की रक्षा करनेवाली करीना थापा के साहस को देखते हुए केंद्रीय महिला व बालविकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए उसका चयन किया है. आगामी 26 दिसंबर को राष्ट्रपति के हाथों राष्ट्रपति भवन में आयोजित होनेवाले समारोह में उसे यह राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
चारों तरफ धुआं, गरम टाइल्स और दम घुटने की स्थिति का सामना करते हुए संपूर्ण अपार्टमेंट आग से बचाने के लिए साहस का परिचय देनेवाली करीना थापा (17) को राष्ट्रीय पुरस्कार घोषित होने पर उसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है. समय सुचकता व साहस के बल पर उसने सिलेंडर का विस्फोट होने से रोका और भीषण दुर्घटना से संपूर्ण अपार्टमेंट को बचा लिया. सिखों के 10 वें गुरु गुरुगोविंद सिंग के पुत्र साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह ने देश के लिए दी प्राणों की आहुति के स्मरण के रुप में 26 दिसंबर को देश में ‘वीर बाल दिवस’ मनाया जाता है. इस निमित्त से केंद्रीय महिला व बालविकास मंत्रालय की तरफ प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किया जाता है. शौर्य, क्रीडा, समाजसेवा, विज्ञान-तंत्रज्ञान, पर्यावरण, कला व संस्कृति और संशोधन क्षेत्र में कतृत्व की छाप छोडनेवाले भारत के युवक-युवतियों का विविध मानक के आधार पर चयन किया जाता है. राष्ट्रपति के हाथों इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. पदक, सन्मानचिन्ह और प्रमाणपत्र ऐसा इस पुरस्कार का स्वरुप है.
कठोरा परिसर के पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल के पास के जयअंबा अपार्टमेंट में 15 मई 2024 की शाम 6 बजे यह दुर्घटना हुई थी. अपार्टमेंट के बी-विंग की दूसरी मंजिल के फ्लैट से धुआं निकलता देख घरकाम करनेवाली करीना थापा ने बंद पडे पडोस के फ्लैट का ताला तोडकर भीतर प्रवेश किया. आग की लपटे और धुआं निकलने के बावजूद पानी की बौछार लगातार करते हुए तीन सिलेंडर के पास लगी आग को पूरी तरह काबू में कर करीना ने सिलेंडर बाहर निकाले थे. ऐसे में सिलेंडर का विस्फोट कभी भी हो सकता था. करीना की समय सुचकता के कारण बडा अनर्थ टला और अपार्टमेंट का कोई नुकसान नहीं हुआ. करीना थापा के इस साहसी कार्य की दखल लेते हुए जिला महिला व बालविकास विभाग द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के जरिए केंद्रीय महिला व बालविकास मंत्रालय को पुरस्कार के लिए प्रस्ताव भेजा गया. सभी मानक के बाद प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए उसका चयन हुआ.

Back to top button