अमरावती

कारगिल हीरो के बेटे ओम अढाउ ने बनाया नया रिकॉर्ड

शांति व समरसता का संदेश देने देश में बाइक पर साढे 6 हजार किमी की यात्रा

* कर्नल डॉ. राजेश अढाउ के बेटे हैं ओम, दिल्ली में सांसद बोंडे ने किया स्वागत
अमरावती/दि.2 – आगामी 26 जुलाई को कारगिल विजय के 24 वर्ष पूरे हो जाएंगे. ऐसे में पूरे देश में रजत महोत्सव की तैयारी शुरु है. वहीं कारगिल युद्ध का हिस्सा रहे कर्नल डॉ. राजेश अढाउ के 20 वर्षीय बेटे ओम अढाउ ने युवाओं को शांति व समरसता का संदेश देने के लिए देश मेें बाइक पर सवार होकर 6 हजार 530 किमी की यात्रा पूरी की है. विगत 19 मई को दिल्ली से अपनी यात्रा शुुुुरु करते हुए ओम अढाउ ने 12 राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश से गुजरते हुए 95 शहरों को भेंट दी. जिसके बाद यात्रा पूरी करने के उपरान्त दिल्ली लौटने पर राज्यसभा सांसद अनिल बोंडे एवं नॉर्दन कमांड के आर्मी ऑफिसर व कारगिल युद्ध के नायक लेफ्टीनंट जनरल वाई. के. जोशी एवं सेवा निवृत्त नौसेना उपप्रमुख सतीश घोडमारे सहित सेना के कई वरिष्ठ सेवा निवृत्त अधिकारियों ने ओम अढाउ का स्वागत किया.
बता दें कि, ओम अढाउ अमरावती जिले के तलेगांव श्यामजीपंत निवासी डॉ. वामनराव अढाउ का पौत्र तथा कारगिल युद्ध के नायक रहे डॉ. राजेश अढाउ का पुत्र है. डॉ. राजेश अढाउ को कारगिल युद्ध के दौरान उनके द्बारा किए गए बेहतरीन कार्य हेतु राष्ट्रपति पुरस्कार प्रदान किया गया. 24 वर्ष पहले भारतीय सेना द्बारा प्राप्त की गई कारगिल विजय के रजत महोत्सवी वर्ष को लेकर चल रही तैयारियों के बीच महज 20 वर्षीय ओम अढाउ नामक सैनिक पुत्र ने अपनी दुपहिया पर सवार होकर करीब 6 हजार 530 किमी की यात्रा पूर्ण की और इस दौरान ‘हरित भारत, स्वच्छ भारत व शांत भारत’ का संदेश दिया.

 

 

 

Back to top button