अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कारगिल विजय दिवस मनाया

सैनिक फेंडरेशन ने दी शहिदों को सलामी

* इर्विन चौक के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पुतला परिसर में हुआ आयोजन
अमरावती/दि.26- 26 जुलाई यह कारगिल विजय दिवस के रुप में मनाया जाता है. जिसके चलते सैनिक फेडरेशन जिला अमरावती के तत्वधान में आज सुबह 11.30 बजे स्थानीय इर्विन चौक स्थित विश्वरत्न डॉ.बाबासाहब आंबेडकर पुतला परिसर में कारगिल जवानों व शहिदों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बडी संख्या में भारती सेना के सैनिकों व उनके परिवार के सदस्यों ने बढचढ कर सहभाग लिया.
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रतिकात्मक शहिद स्मारक पर पुष्प चक्र चढाकर कारगिल शहिद जवानों को सलामी दी गई. कार्यक्रम विधायक यशोमती ठाकुर, विधायक रवी राणा, ग्रामीण पुलिस अधिक्षक विशाल आनंद, सैनिक फेडरेशन के विभागीय अध्यक्ष सुबेदार अशोक पाठक, जिजाऊ बैंक अध्यक्ष अविनाश कोठाडे, एयु बैंक मैनेजर सौरभ वानखडे, कैप्टन गाडे, जिजाऊ बैंक संचालक आवारे, पुरुषोत्तम मुंदडा, कैलास मोरे, भीमराव गायकवाड, विश्वनाथ गवई, चांदेकर, शेंडे आदि उपस्थित थे. उपस्थित मान्यवरों सहित फेंडरेशन के सैनिकों ने कारगिल युध्द के बारे में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही इसकी विजय के बारे में सैनिकों के शौर्य पर प्रकाश डाला.

योध्दाओं व सैनिकों का किया गया सम्मान
कार्यक्रम के दौरान कैप्टन महादेवराव शिरसाठ (1971 के योध्दा), विश्वनाथ गायकवाड (1971 के योध्दा), जगप्राश गवई (1971 के योध्दा), सुदामराव मनोहर (1965 से 71 के योध्दा), अनंत हलवे (1971 के योध्दा), श्रीरंग नंदकुमार खडसे (आर्मी ऑफिसर पद पर नियुक्ती होने के चलते), शिवम उछडे (आर्मी ऑफिसर पद नियुक्ती होने पर), सौरभ वानखडे आदि का स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया.

Related Articles

Back to top button