अमरावतीमहाराष्ट्र

केएल कॉलेज में मनाया कारगिल विजय दिन

अमरावती/दि.26– स्थानीय श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिती द्वारा संचालित श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय में कारगिल विजय दिवस निमित्त विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शौर्य गाथा चित्रपट व लेखन स्पर्धा व पौधारोपण किया गया. कार्यक्रम में विद्यार्थियों को एक महाराष्ट बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नर रवीन्द्र कुमार ने स्पर्धा परीक्षा व थलसेना, वायुसेना इत्यादी की सरकारी अधिकारी पद के लिए आवश्यक रहने वाले अभ्यासक्रम व उसके लिए लगने वाले कौशल्य की जानकारी कैसी मिल सकती है. व शालेय अभ्साक्रम के माध्यम से अधिकारी पद कैसे प्राप्त किया जा सकता है. इस बारे में सविस्तार मार्गदर्शन किया गया.
इस समय विद्यार्थियों के प्रोत्साहन दिया गया. साथ ही प्राचार्य डॉ. विजय बांगडिया विद्यार्थियों को नियति अभ्साक्रम के साथ स्पर्धा परीक्षा का अभ्यास कैसे करें व अपने जीवनशैली में नियमों की पाबंदी लाने के लिए मार्गदर्शन किया. इस कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी डॉ. उमेशचंद्र मडावी, डॉ. देशमुख, डॉ.आशिष मोहता, डॉ. रवींद्र शिरसाट, डॉ. संजय रेड्डी, डॉ. कांतेश्वर ढोबले, डॉ. चांडक मैडम, डॉ.गायत्री तिवारी, डॉ. जया सवयीथूल व महाविद्यालय के एनसीसी विद्यार्थी व अन्य विद्यार्थी महाविद्यालय के कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button