अमरावती

कारगिल युद्ध के नायक के बेटे का नया कीर्तिमान

शांतता का संदेश देने के लिए ओम की 6530 किमी यात्रा

* 12 राज्य और 1 केंद्र शासीत प्रदेश से सफर
* देश के लिए कार्य करने का युवाओं को आहवान
अमरावती/दि.1- पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध की जीत को 26 जुलाई 2023 को 24 वर्ष पूर्ण हो रहे है. इस जीत का रजत महोत्सव मनाने के लिए सभी तरफ जोरदार तैयारी शुरु रहते केवल 20 साल के ओम राजेश आढावू नामक वैद्यकीय छात्र ने युवाओं को शांति का संदेश देने के लिए दुपहिया वाहन से 6530 किमी का सफर पूर्ण किया.
ओम आढावू यह कारगिल युद्ध के नायक कर्नल डॉ. राजेश आढावू का बेटा है. डॉ. आढावू को कारगिल युद्ध में किए कार्य के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार प्रदान किया गया था, यह विशेष. ओम आढावू ने 19 मई 2023 को दिल्ली से अपना सफर शुरु किया. 12 राज्यों व 1 केंद्र शासीत प्रदेश से यह सफर उसने पूर्ण किया. इस सफर में उसने 95 प्रमुख शहरों को भेंट दी. अपने सफर के दौरान उसने अनेक विद्यार्थियों से संवाद किया. इस संवाद में उसने हरित भारत, स्वच्छ भारत और शांत भारत का संदेश दिया. प्रत्येक काम देश के लिए भले के लिए करने का आहवान भी उसने विद्यार्थियों से किया. ओम यात्रा से दिल्ली वापस लौटा तब सांसद डॉ. अनिल बोंडे, आर्मी कमांडर, नॉर्दन कमांडर और कारगिल युद्ध के नायक लेफ्टनंट जनरल वाई. के. जोशी, यू. वाय.एस., एम. वी. आर. सी., एस.एम. निवृत्त और पूर्व नौदल उपाध्यक्ष सतीश घोरमारे ने उसका स्वागत किया.
* ओम अमरावती जिले का बेटा
विविध विशेषताओं से पहचाने जाते अमरावती जिले का नाम ओम आढावू की इस सफल यात्रा से और उंचा हुआ है. ओम आढावू यह जिले के तलेगांव श्यामजीपंत निवासी डॉ. वामनराव आढावू का पोता तथा कारगिल युद्ध के नायक डॉ. राजेश आढावू का बेटा है. उसकी सभी तरफ प्रशंसा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button