अमरावती

अंततः करजगावँ-खरपी सड़क का काम शुरू हुआ

अमरावतीं मंडल इम्पेक्ट

परतवाड़ा/अचलपुर दि ९ -:स्थानीय तहसील से चांदूर बाजार तहसील को जोड़ता खरपी-करजगावँ मार्ग अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा था.गढ्ढो में सड़क है अथवा सड़क पर गढ्ढे है यह भी एक खोज का विषय बन चुका था.दुपहिया अथवा चार पहिया वाहन चलाना भी बड़ी समस्या बन चुकी थी.रोजाना छोटे-बड़ी दुर्घटनाएं होने की जानकारी मिल रही थी.इस संदर्भ में अमरावतीं मंडल ने विस्तृत समाचार प्रकाशित किया था.अब इस रोड की दयनीय अवस्था को देख कर सड़क निर्माण की शुरुआत की गई है.
खरपी से करजगावँ सड़क पर गढ्ढो की भरमार होने से हादसों में अनेक लोग घायल हो चुके.इसके अलावा गढ्ढो से वाहन चलाने के कारण वाहन भी नादुरुस्त होने से लोगो को मानसिक तकलीफ भुगतनी पड़ रही थी.जिला परिषद सदस्य योगिता जैस्वाल ने आज अमरावतीं मंडल का अभिनंदन करते हुए कहा कि मंडल ने सर्व प्रथम यह जानकारी प्रकाशित की.इस पर मैने तत्काल संबंधित अधिकारियों को कार्य पूर्ण करने कहा था.अब यह काएम शुरू हो चुका और आनेवाले दस दिनों में सड़क की पूरी दुरुस्ती हो जाएंगी.करजगावँ के सामाजिक कार्यकर्ता रामानंद बेलसरे ने कहा कि खरपी-करजगावँ मार्ग की पूरी वाट लग चुकी थी.अमरावतीं मंडल में समाचार प्रकाशित होने के बाद शासन-प्रशासन को जाग आया है.अब इसकी दुरुस्ती की जा रही.इससे वाहनधारको की सभी समस्यायों का छुटकारा होंगा.

Related Articles

Back to top button