अमरावती

करजगांव का वृध्द वाराणसी से सकुशल लौटा

होमगार्ड ने की सहायता, कराया इलाज

करजगांव/ दि.11 – करजगांव निवासी 92 वर्षीय वृध्द काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए घर से अकेले निकल गए थे. परंतु काशी में उनकी तबियत बिगड गई और वे रास्ते में ही गिर गये. उन्हें बाराणसी के एक होमगार्ड जवान ने लापता अवस्था में इलाज के लिए भर्ती कराया. वृध्द के वीडियो अमरावती पत्रकारों के ग्रुप पर वायरल हुई. इसके माध्यम से वृध्द माणिकराव मेहरे को उनके रिश्तेदारों तक पहुंचाया गया.
माणिकराव मेहरे को काशी विश्वनाथ के दर्शन की ललक थी. तब वे घर से अकेले ही रेलयात्रा करते हुए काशी पहुंच गए. परंतु उनकी तबियत बिगड जाने के कारण चक्कर खाकर वे रास्ते पर गिर पडे. उस समय वहां ड्युटी पर तैनात होमगार्ड जवान प्रदीप मिश्रा ने उन्हें वाराणसी के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. उन्हें हिंदी भाषा समझ नहीं आती थी. इसी तरह लिखते भी नहीं आता था. तब वहां उनकी फोटो खिचकर और उनकी वीडियो बनाकर अमरावती पत्रकार संघ वॉटस् ग्रुप पर वायरल किया. वह वीडियो पत्रकारों के माध्यम से वृध्द के रिश्तेदारों तक पहुंचाया गया. पहचान होने के बाद प्रदीप मिश्रा ने सहायता करते हुए घर तक पहुंचाया. वृध्द की जान बचाने वाले मिश्रा का मेहरे परिवार ने तहेदिल से आभार माना.

Back to top button