अमरावती /दि. 30– कारला-कालगव्हाण मार्ग पूरी तरह खराब हो जाने से उसकी मरम्मत की मांग विधायक गजानन लवटे से की गई है. मो. जावेद, श्याम गीते, शेख कलीम और नाना तायडे ने विधायक लवटे को निवेदन देकर बताया कि, गत 25 वर्षों से यहां से सडक का काम नहीं होने से सभी लोगों को परेशानी हो रही है. बार-बार निवेदन दिए जा चुके हैं. फिर भी शासन-प्रशासन एक्शन नहीं ले रहा.
सडक खराब होने से शाला जानेवाले बच्चों को भी परेशानी हो रही है. किसी दिन बडा हादसा इस मार्ग पर होने की आशंका निवेदन में जताई गई. विधायक लवटे ने शीघ्र अपने विकास फंड से मार्ग की मरम्मत करवाने का भरोसा दिलाया है. निवेदन के साथ मार्ग की भीषण अवस्था के फोटो भी विधायक महोदय को दिए गए. उन्होंने शीघ्र फंड की व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया. यह भी बताया कि, कई बार सडक की मरम्मत की गई. लेकिन काम का दर्जा इतना घटिया था कि, आठ दिनों में ही सडक पहले जैसी गड्ढायुक्त हो गई.