कर्मयोगी गाडगे बाबा को गाव स्वच्छ कर किया अभिवादन
नांदगांव पेठ के प्रज्ञा स्पर्श संस्था व धम्माअंकुर नवयुवक की ओर से चलाया स्वच्छता अभियान..
नांदगांव पेठ/दि.20- कर्मयोगी संत गाडगेबाबा की पुण्यतिथी दिन निमित्त आज 20 दिसंबर को प्रज्ञास्पर्श बहुउद्देशीय संस्था व नवयुवक मंडल के संयुक्त तत्वधान में गांव में स्वच्छता रैली निकाल कर गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया.
झाडू के माध्यम से समाजमन स्वच्छ करने वाले व अपनी भाषा व किर्तन के माध्यम से जनजागृती करने वाले कर्मयोगी संत गाडगेबाबा के सामाजिक विचारों का ध्येय लेकर नांदगांव पेठ के प्रज्ञास्पर्श बहुउद्देशीय संस्था व धम्मांकुर नवयुवक मंडल व्दारा पूरे गांव में स्वच्छता रैली निकाल कर व स्वच्छता अभियान चला कर उन्हें अभिवादन किया गया. इस समय गांव के सभी रास्तों को उत्स्फूर्त तरीके से स्वच्छ किया गया. स्वच्छता अभियान को नागरिकों का भारी प्रतिसाद मिला. स्वच्छता रैली की शुरुआत कांबलेपुरा से भोई पुरा. बनेखा चौक बारी पुरा. यावले पुरा. संगमेश्वर पुरा. इतवारी पुरा. कुंभार पुरा. माली पुरा. शिवाजी चौक. मारवाडी पुरा से होते हुए कांबले पुरा के बुध्द विहार में समापन हुआ. इस अभियान में सुमेद कांबले, राहुल कांबले, अमोल कांबले, विक्की मनोहरे, पंकज तलवारे, अभय पाटील, स्वरीत कांबले, आदित्य कांबले, सूर्या धाकडे, गोलू गडलिंग, सुरेश कांबले, आशिष कांबले, प्रशिक इंगोले, आर्यन कांबले आदि ने आयोजन को सफल बनाने हेतु परिश्रम किया.
गाडगेबाबा की वेशभुषा ठहरी आकर्षण
स्वच्छता रैली व अभियान मे गणेश कांबले ने हूबहु कर्मयोगी संत गाडगेबाबा की वेशभुषा धारण की थी. जिसके कारण प्रत्यक्ष रुप से संत गाडगे बाबा अवतरित हुए प्रतित हो रहा था. गाडगेबाबा को देखने के लिए गांव के लोगों की भीड जमा हो रही थी.इस समय गाडगेबाबा के भजन गोपाला गोपाला, देवकीनंदन गोपाला, सांभालही तुझी लेकरे पुण्य समजती पापालाव आदि भजनों को गाया गया.