अमरावतीमहाराष्ट्र

कर्मयोगी संत गाडगे बाबा का 38 वां स्मृति महोत्सव का शुभारंभ

वलगांव में विधायक राजेश वानखडे के हाथों हुआ पूजन व प्रार्थना

अमरावती /दि. 14– कर्मयोगी संत गाडगे बाबा के 68 वे स्मृति महोत्सव के निमित्त शुक्रवार 13 दिसंबर को वलगांव के गाडगे बाबा मूर्ति का विधायक राजेश वानखडे के हाथों पूजन व प्रार्थना की गई. इस अवसर पर ग्रामवासियों की तरफ से विधायक महोदय का शाल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया.
विधायक राजेश वानखडे ने ग्रामवासियों की समस्या सुनकर जल्द से जल्द हिंदू स्मशान भूमि का ठप पडा काम व गाडगे बाबा निर्वाण भूमि के लिए अधिक से अधिक सहायता करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर भाजपा महासचिव विवेक गुल्हाने, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप गौरखेडे, मामा निर्मल, डॉ. बोरसे, प्रमोद बनारसे, मुन्नाभाऊ वसू, किसनराव गुल्हाने, माधवराव निर्मल, अतुल काले, रुपेश निमकर, अविनाश वर्‍हाडे सहित पदाधिकारी, कार्यकर्ता, ग्रामवासी व संस्था के सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे

Back to top button