अमरावती

जिले का गौरव हैं कर्मयोगिनी वसुधा देशमुख

सांसद डॉ. अनिल बोंडे का प्रतिपादन

* श्रमसाफल्य फाउंडेशन व पिपल्स वेलफेअर सोसायटी का संयुक्त वार्षिकोत्सव
* कृषि उत्सव किसान सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम
अमरावती/ दि. 29– पिछले 40-50 वर्षों से जिले के साथ-साथ राज्य और देश की प्रगति हो रही है. जिले में शिक्षा और कृषि व्यवस्था पारंपरिक प्रकृति की थी. कृषि प्रणाली को आयोजित अनाज का उपयोग करना पड़ा. इस स्थिति में परिवर्तन के लिए योजना, मार्गदर्शन की आवश्यकता थी, जो उस समय के जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई. इसमें जिले के विकास को चौतरफा गति देने वाली पूर्व राज्यमंत्री वसुधाताई देशमुख की उपलब्धियां अविस्मरणीय हैं. प्रतिनिधि कैसा होना चाहिए? उसकी उपलब्धि कैसी होनी चाहिए? विकास क्या है? ऐसे कई सवालों का एकमात्र सक्षम जवाब वसुधाताई देशमुख के कार्य और उपलब्धियां हैं, ऐसा प्रतिपादन सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने किया.
श्रमसाफल्य फाउंडेशन और पीपल्स वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में वसुधाताई देशमुख के जन्मदिवस के अवसर पर रविवार को कृषि विज्ञान केंद्र घातखेड में रजत महोत्सव निमित्य वार्षिकोत्सव एवं अभिष्टचिंतन समारोह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर वे बोल रहे थे. कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री वसुधाताई देशमुख की अध्यक्षता में सांसद डॉ. अनिल बोंडे, प्रसिद्ध धनवंतरी डॉ. प्रफुल्ल कडू, अटारी पुणे के संचालक डॉ. लाखन सिंग, विभागीय कृषि संचालक के. एस मुले, अकोला कृषि विद्यापीठ के शिक्षण विस्तार संचालक डॉ. धनराज उंदीरवाडे, मतदार के संपादक एड. दिलीप एडतकर, अभिनंदन बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, डॉ. पंजाबराव देशमुख बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र महल्ले, पूर्व महापौर विलास इंगोले, हिंदुस्थान के प्रबंध संपादक विलास मराठे, पिपल्स वेलफेअर सोसायटी के सचिव अभय देशमुख, प्रशासकीय संचालक एस. एन. देशमुख, श्रम साफल्य फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रांत देशमुख, कृषि विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय देशमुख, प्राचार्या डॉ.संयोगिता देशमुख, उपप्राचार्य डॉ. वैशाली देशमुख, मुख्याध्यापक निलेश नागापुरे, अभिष्टचिंतन समारोह के आयोजक, कृषि विज्ञान केंद्र घातखेडा के वरिष्ठ शास्त्रज्ञ डॉ. अतुल कलसकर आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन एवं स्वागत से की गई. पूर्व राज्यमंत्री वसुधाताई देशमुख का सत्कार किया गया. इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र घातखेड द्वारा प्रकाशित कृषि दिनदर्शिका (कैलेंडर) एवं कृषि पत्रिका का प्रकाशन किया गया. किसान रमेश साकरकर (भिल्ली, धामनगांव रेलवे), छाया दीपक देशमुख (घुसली, धामनगांव शिवराज मेतकर (अंजनगांव बाड़ी) को शाल, श्रीफल एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया. उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को सम्मानित किया गया. इसमें देवकीनंदन विद्यालय सुरली के मुख्याध्यापक वाई.बी मनवरे, जिजामाता विद्यालय व क. महाविद्यालय के प्राचार्य जे. टी. डोंगरे, अनुदानित आश्रमशाला दहेंद्री, चिखलदरा के मुख्याध्यापक सी. यू गायन, कै. यादवराव दादा देशमुख विधि महाविद्यालय के प्राचार्य राज श्रीवास और ज्ञानदेव विद्यालय पिंपळखुटा अर्मल के मुख्याध्यापक एन. आर नागापुरे को विशेष शैक्षिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. पीपल्स वेलफेयर सोसायटी के सचिव प्रो. अभयदादा देशमुख ने स्वागत पर मनोगत, प्रस्ताविक वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कलसकर ने रखा. संचालन प्रा. विनय वसुले, आभार जीवनराव देशमुख ने माना. समारोह में समिति सदस्य, प्रोफेसर, कर्मचारी और छात्रों समेत अन्य उपस्थित थे. कृषि प्रदर्शनी और ड्रोन के माध्यम से किसानों को इस अवसर पर प्रात्यक्षिक दिखाये गये.

पुस्तक का विमोचन
पूर्व राज्यमंत्री वसुधाताई देशमुख की प्रेरक पुस्तक ’कर्मयोगिनी’ राजनीतिक यात्रा के दूसरे संस्करण का उद्घाटन मंच पर उपस्थित गणमान्य लोगों ने किया. संपादक अजय दे. दुपारे द्वारा संपादित एवं ज्ञानपथ प्रकाशन के प्रकाशक सचिन सुकलकर को वसुधाताई देशमुख के करकमलों द्वारा शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

Related Articles

Back to top button