अमरावती

कारंजा लाड के तेंदुए की परतवाडा में इच्छानुसार मेजवानी

ट्रान्झिट ट्रिटमेंट सेंटर में इलाज के लिए भर्ती

परतवाडा/ दि.9 – मेलघाट टायगर प्रोजेक्ट के परतवाडा स्थित ट्रान्झिट ट्रिटमेंट सेंटर में इलाज के लिए भर्ती किये वाशिम जिले के कारंजा लाड वन परिक्षेत्र के तेंदुए को पिछले तीन दिनों से इच्छानुसार मेजवानी दी जा रही है. इस कर्मचारी ने कभी चिकन तो कभी मटन ऐसा दिया जा रहा है.
आठ वर्षिय तेंदुआ इलाज को अच्छा प्रतिसाद दे रहा है. स्क्वीज पिंजरे से उसे ट्रान्झिट ट्रिटमेंट सेंटर के नाइट सेल्टर में रखा गया है. यहां उसे खुली जगह उपलब्ध होने के कारण उसकी हलचल बढ गई है. वह सक्रीय है, उसका स्वास्थ्य खतरे से बाहर बताया जा रहा है. यहां उसे सामान्य बुखार भी नहीं आया. सुबह-शाम मिलाकर मटन, मांस उसे जरुरत के अनुसार डॉक्टर की उपस्थिति में दिया जा रहा है. उसे दवाई दी जा रही है. दवा भी वह आराम से खा रहा है. कारंजा लाड वनपरिक्षेत्र के मौजा काकडशिवणी परिसर के खेत के मेढ के लोहे के जाल में 4 फरवरी को फंसा हुआ मिला था. शिकार के उद्देश्य से लगाया गया लोहे का जाल विशेष आकार व विशेष बनावट का है. शिकार के लिए विख्यात गहेलिया गैंग से इस मामले को जोडा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button