22 को हनुमान गढी में होगा कारसेवकों का भव्य सत्कार
डेप्यूटी सीएम फडणवीस भी रहेंगे विशेष तौर पर उपस्थित

* राणा दम्पति के हाथों होगा 11 लाख लड्डूओं का वितरण
* पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की जानकारी
अमरावती/दि.19– आगामी 22 जनवरी को अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि मंदिर मेंं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों श्रीरामलला की मूर्ति को विराजमान करते हुए मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी तथा मंदिर में का लोकार्पण किया जाएगा. यह समूचे विश्व में बसे सनातनी हिंदुओं के जीवन का बहुप्रतिक्षित क्षण है. जिसे अमरावती में भी भव्य-दिव्य तरीके से मनाने हेतु भानखेडा रोड स्थित श्री क्षेत्र हनुमान गढी में भव्य आनंदोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत आगामी 22 जनवरी को सुबह 11 बजे हनुमान गढी में रामजन्मभूमि मंदिर की मुक्ति हेतु हुए आंदोलन में हिस्सा लेते हुए सन 1992 में कारावास भुगतने वाले कार सेवकों का भव्य सत्कार किया जाएगा. इस अवसर पर राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस विशेष अतिथि के तौर पर हनुमान गढी में उपस्थित रहेंगे. इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में हनुमान चालीसा चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक चंद्रकुमार उर्फ लप्पी जाजोदिया द्वारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, 22 जनवरी को सुबह 11 बजे डेप्यूटी सीएम फडणवीस, जिले की सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा तथा विभिन्न संतों व महंतों के उपस्थिति के बीच सामूहिक हनुमान चालीसा का पठन किया जाएगा. जिसके बाद महाआरती करते हुए 11 लाख लड्डूओं को मिलाकर बनाए गये विशालकाय लड्डू को डेप्यूटी सीएम फडणवीस के हाथों भगवान श्रीराम के चरणों में अर्पित करते हुए लड्डू के प्रसाद का वितरण करते हुए, यहां पर उपस्थित सभी भाविक श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद का वितरण होगा. इसक अलावा अयोध्या में आयोजित मंदिर लोकार्पण व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सीधे प्रसारण हेतु विशालकाय एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी. जिसके उपरान्त सन 1990 एवं सन 1992 में अपने प्राणों की परवाह किये बिना मंदिर के निर्माण हेतु संघर्ष करने वाले कारसेवकों का डेप्यूटी सीएम फडणवीस तथा राणा दम्पति के हाथों सत्कार किया जाएगा. वहीं शिवमहापुराण कथा का आयोजन सफल बनाने हेतु दिन रात परिश्रम करने वाले 10 हजार शिवभक्त स्वयंसेवकों सहित सहयोगी संस्थाओं, व्यक्तियों व दानदाताओं का भी सत्कार किया जाएगा. जिसके उपरान्त शाम 6 बजे हनुमान गढी में 1 लाख दीये प्रज्वलित करते हुए राम दीपावली मनाई जाएगी और जबर्दस्त आतिशबाजी की जाएगी.
यह जानकारी देने के साथ ही आयोजकों द्वारा सभी से इस आयोजन में बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन किया गया है. इस पत्रवार्ता में लप्पी जाजोदिया सहित युवा स्वाभिमान पार्टी के जितू दुधाने, संजय हिंगासपुरे, नितिन बोरकर, गणेश गायकवाड, अजय मोरया, सुधा तिवारी, नाना आमले, मिलिंद कहाले, बालू इंगोले, ज्योति सैरिसे, सुमति ढोके, अर्चना तालन, चंदा लांडे, गोपाल चांडक, कमलकिशोर मालानी, सुखदेव तरडेजा, सूरज मिश्रा, प्रा. अजय गाडगे, अनूप मिश्रा, विरेंद्र उपाध्याय, जिज्ञेश ठक्कर, अजाबराव पडोले, मिथिल तिवारी, आनंद जयस्वाल, जगदीश जयस्वाल व साक्षी उमक आदि उपस्थित थे.