अमरावती

विठ्ठल रूक्मिणी संस्थान में कार्तिक मास समारोह

श्री क्षेत्र कौंडण्यपुर में 20 नवंबर से 2 दिसंबर तक विविध धार्मिक कार्यक्रम

कुर्‍हा/दि.21– विदर्भ की पंढरी देवी रूक्मिणी का मायका श्री क्षेत्र कौंडण्यपुर में श्री विठ्ठल रूक्मिणी संस्था में कार्तिक मास समारोह का आयोजन 20 नवंबर से 2 दिसंबर दौरान किया गया है. इस दौरान रोज धामिक कार्यक्रम होंगे.
रोज सुबह 6 बजे काकडा आरती, सामूहिक प्रार्थना व सायंकाल 6 बजे हरिपाठ तथा आमंत्रित अतिथियों के हस्ते श्री की पूजा अभिषेक होगा. 20 नवंबर को कार्तिक शुध्द 8 सुबह 6 बजे कलश स्थापना व मुख्य देवता को अभिषेक सौ. व श्री बालासाहेब पावडे अध्यक्ष श्री संत लहानुजी महाराज संस्थान श्री क्षेत्र टाकरखेउा के हाथां व ना. बा. अमालकर अध्यक्ष विठ्ठल रूक्मिणी संस्थान श्री क्षेत्र कौंडण्यपुर की उपस्थिति में होगा. इस कार्यक्रम का लाभ लेने का आवाहन आयोजको द्बारा किया गया है.

* दहीहंडी 28 नवंबर को
28 नवंबर को दोपहर 12 से 2 बजे तक आमंत्रित संत महंत के आशीर्वाद पर मार्गदर्शन दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक काले का कीर्तन हभप कन्हैया महाराज राजपुर अध्यक्ष श्री संत मीराबाई मंदिर कन्हैया आश्रम रावेर साथ संगमत कौंडण्यपुर तथा पंचक्रोशी के वारकरी भजन मंडल सायंकाल 4 बजे दहीहंडी समारोह होगा.

Back to top button