अमरावती

‘जय हरी विठ्ठल…’ के जयघोष के साथ कार्तिक माह समारोह का दहीहांडी से समापन

कौंडण्यपुर में हजारों की भीड उमडी

कुर्‍हा/दि. 29– श्रीक्षेत्र कौंडण्यपुर में जय हरिविट्ठल के गजर में हजारों भक्तों की उपस्थिति में मंगलवार को कार्तिक माह समारोह का समापन दहीहांडी समारोह से हुआ. मंगलवार की दोपहर 4 बजे जगतगुरु राजराजेश्वराचार्य महाराज व विधायक यशोमति ठाकुर की उपस्थिति में दहीहांडी समारोह संपन्न हुआ.
कौंडण्यपुर में 20 नवंबर से कार्तिक माह समारोह प्रारंभ हुआ था. 9 दिनों तक तड़के काकड़ आरती, कीर्तन भजन आदि धार्मिक कार्यक्रम रखे गए थे. मंगलवार को काकड़ आरती के पश्चात महापूजा व पादुका पूजन उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के मानद सचिव तथा नागपुर के पूर्व महापौर संदीप जोशी के हाथों किया गया. सुबह 8 बजे से बारिश जारी रहते हुए भी सोमवार की रात तक गांव-गांव से पालकियां कौंडण्यपुर पहुंची. पालकी के साथ वारकरियों ने गांव प्रदक्षिणा की. कन्हैया महाराज राजपूत का काले का कीर्तन, देवनाथ मठ के पीठाधीश जीतेंद्रनाथ महाराज व राजराजेश्वराचार्य महाराज का प्रबोधन हुआ. शाम 4 बजे गोपालपुरी परिसर में आयोजित दहीहांडी में पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के साथ तिवसा पंस सभापति रोशनी पुनसे, पूर्व सभापति शिल्पा हांडे, निवेदिता दिघड़े, राजेश वानखड़े, संजय देशमुख, गौरी देशमुख, प्रेमदास राठोड़, प्रशांत ठाकुर, संस्थान के अध्यक्ष नामदेव अमालकर, उपाध्यक्ष वसंत डाहे, सचिव सदानंद साधू, विश्वस्त अशोक पवार, सुरेश चव्हाण, अतुल ठाकरे प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button