बीएड पात्रता परीक्षा में करूणा शर्मा राज्य में अव्वल
अमरावती/दि.7 – बीएड प्रवेश पात्रता परीक्षा मेें शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था में पदव्युत्तर विज्ञान शाखा की छात्रा करूणा जयकिसन शर्मा ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया. गणित विषय में एमएससी करने के पश्चात करूणा को बतौर प्राध्यापिका काम करने की इच्छा थी.इस कारण उन्होंने राज्य सामायिक प्रवेश परीक्षा (बीएड प्रवेश पूर्व परीक्षा) में हिस्सा लिया. करूणा ने 150 में से 126 अंक प्राप्त कर राज्य में प्रथम आने का बहुमान हासिल किया. करूणा के पिता गणेशदास राठी विद्यालय में कार्यरत है. माता गृहिणी है.करूणा ने अपनी सफलता का श्रेय विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था के प्राध्यापक, पूर्व एसबीआई के एजीएम पुरूषोत्तम शर्मा, पूर्व डीजीएम नवलकिशोर शर्मा व शर्मा परिवार को दिया है. परिवार ने भी करूणा की सफलता के लिए उसे ढेरों बधाईयां दी. बता दे कि शिक्षा क्षेत्र के कानून विशेषज्ञ एड. जुगल किशोर शर्मा की भतीजी है.