अमरावती

दस्तुर नगर में मनाया गया करवा चौथ पर्व

महिलाओं ने पति की दीर्घायु के लिए रखा व्रत

अमरावती/दि.26 – कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. हिंदू संस्कृति में करवा चौथ के व्रत का विशेष महत्व है. इस दिन महिलाएं अखंड सौभाग्य और सुखी दाम्पत्य जीवन की प्राप्ति के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. करवा चौथ के दिन सुहागन व विवाह योग्य लडकियां सूर्योदय से चंद्रोदय तक निर्जला व्रत रखती हैं. व्रत का पारना करवा माता और गौरी गणेश की पूजा के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर किया जाता है.
स्थानीय दस्तूर नगर में महिलाओं ने रविवार, 24 अक्टूबर को निर्जला व्रत रखकर करवा चौथ पर्व मनाया. महिलाओं ने विधिवत पूजा अर्चना करके चंद्रमा को अर्घ्य चढाकर पारना किया. इस अवसर पर कृष्णा मत्तानी, शांति तरडेजा, मीना घुंडियाल, भारती घुंडियाल, राजेश्वरी छत्तानी, मोहिनी शर्मा, अनिता कुकरेजा, कविता कुकरेजा, छाया वर्मा, विमला भोजवानी, बरखा गेही, वर्षा कापडिया, संध्या कापडिया, अंकिता खत्री, संगीता खत्री, सीमा खत्री, वर्षा तलरेजा, संगीता तलरेजा, सीमा वर्मा आदि महिलाएं उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button