किसान ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या
चांदुर रेलवे तहसील के शिरजगांव आमदोरी की घटना

चांदुर रेलवे/दि 8– लगातार फसल बर्बाद होने और कर्ज से परेशान 55 वर्षीय किसान ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. 3 अप्रैल को शआम 6 बजे यह घटना घटी. मृतक किसान का नाम शिरजगांव कोरडे विासी राजु भाऊराव उके है.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता नरेश हुसैन उके 3 अप्रैल की शाम को 6 बजे के दौरान अपने घर के बाहर खडा था तब उसे जानकारी मिली कि किसी व्यक्ति कीे शिरजगांव आमदोरी रास्ते पर स्थित श्रीकांत खाकरे के कुएं में गिरने से मौत हो गई है. इसके चलते शिकायतकर्ता तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा. तब उसने अपने चचेरे भाई को कुएं में गिरा हुआ पाया. उसने तत्काल चांदुर रेलवे पुलिस स्टेशन में इस बात की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणो की सहायता राजु के शव को बाहर निकाला और पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल में पहुंचाया. मृतक राजु लगातार फसल बर्बाद होने से परेशआन था. उसके पास मौजा लसनापुर में 1.62 हेक्टेअर पिता का खेत और मांडवा परिसर में लडके के नाम पर 0.81 हेक्टेअर ऐसे कुल मिलाकर 6 एकड खेती है और उस पर बैंक का कर्ज भी नहीं था. परंतु कहा जा रहा है कि निजी तौर पर उसने कुछ लोगों से कर्ज लिया था. मृतक राजु अपने पीछे पत्नी, दो बेटे, बहू व नाती-पोतो सहित भरापूरा परिवार छोड गया है.