अमरावती

कासार पंच मंडल का नेत्र शिविर परसों

कालिका भवन अंबागेट में आयोजन

अमरावती/दि.20– कासार पंच मंडल अमरावती व्दारा महात्मे नेत्र रुग्णालय नागपुर और जिला अंधत्व निवारण समिति के सहयोग से रविवार 22 अक्तूबर को सुबह 10 बजे कालिका भवन अंबागेट में भव्य नि:शुल्क नेत्रजांच और शस्त्रक्रिया शिविर रखा है. जिसमें सभी से सहभागी होने का अनुरोध अध्यक्ष विजय भेलांडे, महिला अध्यक्षा शीला तांबट, सचिव अनिल सातपुते, उपाध्यक्ष सचिन रासने ने किया है. पूर्व नगरसेवक डॉ. प्रणय कुलकर्णी का विशेष सहयोग मिल रहा है. आयोजकों ने बताया कि जांच पश्चात जरुरत पडी तो मोतियाबिंद ऑपरेशन महात्मे अस्पताल में नि:शुल्क होगी. उनका लाने और ले जाने का व अन्य खर्च समिति करेगी. वोटर कार्ड और आधार कार्ड साथ लाना होगा. किफायती दाम पर चश्मे भी दिए जाएंगे.

Back to top button