अमरावती/दि.6- श्री संक्रेश्वर महादेव मंदिर रात्री मित्र परिवार का फागण उत्सव गत रात मच्छीसात स्थित विक्रम प्रफुल्ल मेघराज सोनी के निवास ‘श्रीराम भवन’ में हुआ तो देर रात तक विनोद चांडक और साथियों व्दारा प्रस्तुत फाग गीतों की थाप पर हर कोई भक्ति में रंग गया. चांडक भी अपने पूरे रंग में एक से बढकर एक प्रस्तुति देते रहे. जिससे स्त्री-पुरुष भाविक झूमते-थिरकते रहे. एक-दूसरे को गुलाल लगाया. सोनी परिवार ने बढिया अल्पोहार और केसर ठंडाई का भी प्रबंध किया था जो आयोजन को और प्रभावी तथा संस्मरणीय बना गया. लोकप्रिय भजनों के साथ ही फाग गीतों के इस कार्यक्रम को युवा गायक मयंक छांगाणी ने मानो परवान चढा दिया था.
विनोद चांडक बडे दिनों बाद हार्मोनियम के साथ अपने अंदाज में महादेव के भजन प्रस्तुत करने बैठे थे. उनके साथ वाद्यवृंद कलाकारों संग दर्शन पनिया, नकुल डाबी, पीयूष मोर, गोपी आसोपा, संजय सोनी आदि ने कोरस पर साथ देकर माहौल को भक्ति रंग से सराबोर कर दिया. उन्होंने घुंघटियों, लेने आजा, शिव के मन भाय रही काशी, शिव शंभू बॉलीवूड, मीठे रस से भरयोडी राधा रानी आदि भजनों के साथ अपनी पसंद के भी कुछ फाग गीत और भजन बेहतरीन, जोशपूर्ण अंदाज में प्रस्तुत किए तो सभी झूम उठे थे. कार्यक्रम के अंतिम पडाव में मयंक छांगाणी पहुंचे और आज बिरज में होली रे रसिया सहित अनेक लोकप्रिय गीतों से सभी को झूमने, थिरकने विवश कर दिया. सभी उपस्थित श्रद्धालु देर रात्री तक आयोजन का आनंद लेते रहे. मंडी के संचालक प्रमोद इंगोले, सतीश इंगोले, बद्रीनारायण सोनी, मदन सोनी, ओमप्रकाश सोनी, घनश्याम सोनी, रामनारायण सोनी, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, सुधीर पांडे, नंदकिशोर शर्मा, अमन गोयनका, मनसुख भाटी, श्याम पवार, अन्नू शर्मा, अतुल शर्मा, आशुतोष सोनी, संजय जामुका, धनराज ओझा, राहुल शर्मा, प्रशांत गोले, गोपाल बंग, शारदा सोनी, मीनाक्षी सोनी, प्रीति सोनी, खुशबू सोनी, तारा सोनी, रानी सोनी, चेतना सोनी, किरण शर्मा, पवार आदि की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. वहीं आयोजन को सफल सार्थक करने सर्वश्री नीलेश शर्मा, कार्तिक बुच्चा, एड. शैलेश पुरवार, पंडित करण शर्मा, पंडित राहुल शर्मा, प्रवीण शर्मा, वरुण पतलिया, सुमित तिवारी, विक्रम उर्फ लालू सोनी, सागर शर्मा, सागर ठाकुर, अमन दायमा, अमन गुप्ता सहित संक्रेश्वर रात्री मित्र परिवार के सभी सभासद विशेषकर युवा वर्ग का बडा योगदान रहा.