* खरीदी के लिए महिलाओं की बाजार में भीड
अमरावती/दि.5- ठंड की शुरूआत होते ही गरम कपडो की दुकानों पर युवाओं सहित महिला, पुरुषों के स्वेटर, टोपी मोजे सहित शॉल खरीदी के लिए ग्राहकों की भीड बढ गई है. वर्तमान में बदरीला मौसम रहा तो भी ठंड बढने वाली है. इस कारण साडी, ड्रेस, जिन्स पर लुक अच्छा आने के लिए इस बार शहर में युवतियों सहित महिलाओं सहित शॉल की मांग बढ गई है. इसमें पश्मीना, कश्मीरी, कुल्लू, राजस्थानी, कलमकारी, काठमांडु, पॉली वुलन, रेक्जीन और प्रिंटेड शॉल ज्यादा पसंद की जा रही है. 250 रुपये से 900 रुपये तक शॉल बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
शहर के दशहरा मैदान, अंबा देवी, एकवीरा देवी परिसर, बापट चौक, मोची गली, श्याम चौक, जवाहर गेट, इतवारा परिसर में गरम कपडों की दुकानें सज गई है. 9 दिसंबर से शहर में कडाके की ठंड पडने का अनुमान है. इस कारण अभी से शहरवासी स्वेटर खरीदी करते हुए दिखाई दे रहे है. मंगलवार को श्याम चौक परिसर में तिब्बती विक्रेताओं के पास ग्राहकों की भीड बढ गई थी. बाजार में वजन में हल्की और गरम पॉली वुलन शॉल को पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा महिलाओं सहित युवतियों की तरफ से रॉयल लुक के लिए राजस्थानी और पश्मीना, कश्मीरी शॉल पसंद की जा रही है. करीबन 450 से 900 रुपये मूल्य तक यह शॉल बाजार में उपलब्ध है.
लुधियाना से आता है अमरावती में माल
शॉल लुधियाना सहित विविध राज्यों से आती है. इस बार स्वेटर के साथ ही विविध डिजाईन की शॉल की मांग है. 250 रुपये से 900 रुपये तक शॉल बिक्री के लिए बाजार में उपलब्ध है.
डोरिंग थापा, तिबेटियन शॉल विक्रेता
हैंड प्रिंट, ब्लॉक प्रिंट डिजाइन पसंद
गरम कपडों के बाजार में पॉली वुलन शॉल, रेक्जिन शॉल, प्रिंट शॉल, जॉल शॉल, प्लेन, एन्क्रा शॉल सहित प्युअर और प्युअर वुलन शॉल विविध डिजाइन मेें उपलब्ध हो गई है. लोकरी से तैयार की गई कुल्लु शॉल भी बाजार में है. हैंड प्रिंट, ब्लॉक प्रिंट डिजाइन किए कलमकारी शॉल का भी आकर्षण बढा है. यह शॉल साडी, ड्रेस, जिन्स पर अधिक अच्छी दिखाई देती है. तिबेट, काठमांडु, जगदंबा शॉल, 330 से 850 तक बाजार में उपलब्ध है.