
शिराला/दि. 8- स्थानीय महाराष्ट्र शिक्षण समिति द्बारा संचालित कस्तुरा कनिष्ठ महाविद्यालय का 12 वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. महाविद्यालय के 52 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें सभी उत्तीर्ण हुए.
अंकुश गजानन बारी 79.89 प्रतिशत अंक अर्जित कर महाविद्यालय में प्रथम आया. वहीं 70.17 अंक अर्जित कर साक्षी पुरूषोत्तम उके ने दूसरा स्थान तथा जान्हवी परसराम सोलंके ने 68.67 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया. महाविद्यालय के प्रथम श्रेणी में 5, द्बितीय श्रेणी में 37 व तृतीय श्रेणी में 9 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. सभी सफलता प्राप्त विद्यार्थियों का महाराष्ट्र शिक्षण समिति अध्यक्ष मनोज देशमुख, प्राचार्य डॉ. सचिन देशमुख, प्रा. एस.एस. देशमुख, प्रा. एम.आर. गायकवाड, प्रा. एम. एम. रोडे, प्रा. एस.व्ही. देशमुख तथा सभी शिक्षकों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.