अमरावती

कठोरा (बु.) सहकार सोसायटी पर सहकार पैनल का झेंडा

सभी 13 प्रत्याशी विजयी

अमरावती/ दि. 12- तहसील के सहकार क्षेत्र में प्रतिष्ठा की समझे जानेवाले कठोरा (बु.) सेवा सहकारी संस्था पर सहकार पैनल के सभी 13 प्रत्याशी विजयी हुए. इस चुनाव में संस्था पर प्रकाश काळबांडे गुट का वर्चस्व सिध्द हुआ है. इस चुनाव में परिवर्तन पैनल को करारी हार का सामना करना पडा.
कठोरा के सेवा सहकारी संस्था पर विजयी हुए प्रत्याशियों ने अधिकांश वोट अपने नाम कर लिए है. जिससे विरोधी पैनल के प्रत्याशियों को बेहद कम वोटों पर सिमटना पडा. सहकार महर्षि बापूसाहेब कालबांडे के नाम से ही इस सोसायटी की पहचान है. सोसायट के चुनाव 8 मई को लिए गये. चुनाव में कांग्रेस प्रणित सहकार पैनल के खिलाफ परिवर्तन पैनल चुनावी मैदान में था. इसी चुनाव में सहकार पैनल के एक प्रत्याशी सतीश हरिशचंद्र सोनोने का चयन अविरोध हुआ तथा अन्य 12 प्रत्याशी भारी वोटों से विजयी हुए. जिससे सोसायटी का कारभार फिर एक बार सहकार पैनल के हाथ में आया. पैनल के विजयी प्रत्याशियों में प्रकाश कालबांडे, रामेश्वर गजभिये, अल्केश कालबांडे, अशोक कालबांडे, शैलेश कालबांडे, भागवत खांडे, सचिन खांडे, सुनील ठाकरे, सुधीर दाभणे, केशव राउत, मीना कालबांडे, रेखा कालबांडे का समावेश है. चुनाव निर्णय अधिकारी ग.तू.वडेकर की देखरेख में यह सोसायटी चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण की गई. सभी विजय प्रत्याशियों का जल्लोष यात्रा से अभिनंदन किया गया.

Related Articles

Back to top button