अमरावतीमहाराष्ट्र

कटियार ने कहा जिले के लिए गौरव की बात

ट्रुस्कॉलर एप कलेक्टर के हस्ते लॉन्च

* सीए झंवर और उद्यमी सिंघई का विद्यार्थियों को तोहफा
* ब्लॉक चेन पॉवर्ड है एप
अमरावती/दि.5– जिलाधीश सौरभ कटियार ने गत शाम हव्याप्रम के सोमेश्वर पुसदकर सभागार में डिजिटल क्रांति के इस दौर में ट्रू स्कॉलर एप का उद्घाटन किया. यह एप शहर के उद्यमी समीत सिंघई एवं सीए मयूर झंवर के स्टार्ट अप ने लाँच किया है. स्टार्ट अप का हव्याप्रम अभियंत्रिकी महाविद्यालय से दो वर्षो से अनुबंध है. कटियार ने एप को विद्यार्थियों के लिए बडा उपयोगी बतलाया. इसी प्रकार मुंबई, पुणे जैसे बडे शहरों समान अमरावती में विश्व प्रसिध्द हव्याप्रम में एप के लाँच होने को जिले के लिए गौरवपूर्ण बताया.
उल्लेखनीय है कि मंच पर हनुमान अखाडे के उपाध्यक्ष प्रा. डॉ. श्रीकांत चेंडके, एसपी देशपांडे भी मौजूद थे. कलेक्टर के हस्ते लैपटॉप का बटन दबाकर श्रीगणेश किया गया. जिलाधीश ने कहा कि विद्यार्थियों को रोजगार सृजन के लिए यह एप उपयोगी है. ऐसा ही ब्लॉक चेन पॉवर्ड कार्य जमीन के क्षेत्र में भी होना चाहिए. इससे फ्रॉड होने से बचा जा सकेगा. इन दिनों जमीन के व्यवहार में काफी फ्रॉड देखने में आ रहे हैं. एक ही जमीन का टुकडा कई लोगों को बेच कर धोखा धडी की जा रही है. उसमें ब्लॉक चेन जैसी नई व्यवस्था रहने पर लोगों के साथ फ्रॉड कम होंगे.
जिलाधीश ने सिंघई और सीए झंवर व पूरी टीम को यह एप बनाने के लिए बधाई भी दी. जिलाधीश ने कहा कि हव्याप्रम खेलों के लिए प्रसिध्द है ही अब डिजिटल क्रांति की मशाल भी यह जगा रहा है, यह बात बडी सुखद और स्वागत योग्य है.
समीत सिंघई और ट्रू स्कॉलर एप के उपाध्यक्ष नईम शेख ने एप की खूबियां बतलाई. जिसमें ढेर सारे प्रमाण पत्रों की मात्र 30 सेकंड में पुष्टी करने की क्षमता है. इससे कंपनियों को भी अपने रिक्रूटमेंट में सुविधा रहेंगी. एम्पलॉई के प्रमाण पत्र सही है या गलत तुरंत वैरिफॉय हो जाएंगे. समीत सिंघई ने बताया कि ट्रूस्कॉलर का क्षेत्र की 100 संस्थाओं से जुडाव है. जिससे विद्यार्थियों को बडी सुविधा हो गई है. ब्लॉक चेन पॉवर रहने से विद्यार्थी की जानकारी का कोई अन्य गलत उपयोग अथवा डूप्लीकेशन नहीं कर सकता. सीए मयूर झंवर ने समारोह की प्रस्तावना रखते हुए बताया कि विद्यार्थी अपना प्रोफाइल, रिज्यूमे और आवेदन भी इस एप के माध्यम से सरलता से और विविध अंदाज में कर सकते हैं.
आरंभ में सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलन किया गया. हनुमान अखाडे की ओर से जिलाधीश का गुलाब का पौधा देकर स्वागत किया गया. संचालन व आभार प्रदर्शन नीता झंवर ने किया. कार्यक्रम में सीए अनुपमा लढ्ढा, डॉ. माधुरी चेंडके अनेक उद्योगपति, एएमए के पदाधिकारी व छात्र-छात्राएं प्रमुखता से उपस्थित थे.

 

Back to top button