अमरावती

काटपुर-वाघोली रास्ते को किया जाए जल्द दुरुस्त

गांववासियों ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/ दि.13 – लेहगांव से रिध्दपुर के बीच बनाए जाने वाले रास्ते के निर्माण कार्य के चलते भारी वाहनों की आवाजाही से काटपुर व वाघोली के बीच रहने वाली सडक पूरी तरह से खराब हो गई है और विगत दो वर्षों से इस खराब सडक को सुधारने हेतु कोई काम नहीं किया गया. जिसके चलते परिसर में रहने वाले ग्रामीणों व किसानों को काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. अत: इस सडक को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए. इस आशय की मांग को लेकर काटपुर (ममदापुर) व वाघोली गांववासियों ने आज जिलाधीश पवनीत कौर को ज्ञापन सौंपा.
इस ज्ञापन में कहा गया है कि, जनवरी 2021 से काटपुर-रोहनखेड पगदंडी रास्ते से माधव इन्फ्रा प्रा.लि. नामक कंपनी के भारी भरकम ट्रकों व्दारा मुरुम की ढुलाई की जाती है. इसके चलते यह रास्ता पूरी तरह से खराब हो गया है. कंपनी ने इस रास्ते को सुधारकर देने का आश्वासन दिया था, लेकिन दो वर्ष की अवधि बीत जाने के बावजूद भी रास्ता खराब ही पडा है. इस रास्ते के दोनों ओर स्थित खेतों में करीब 500 किसानों व्दारा सब्जी-भाजी की खेती की जाती है. जिन्हें बारिश के मौसम दौरान सब्जी की ढुलाई करने में काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पडता है. ऐसे में इस समस्या की ओर जल्द से जल्द ध्यान देते हुए इसका समाधान किया जाए. साथ ही लेहगांव से रिध्दपुर के बीच बनाये जा रहे रास्ते की गुणवत्ता भी जांची जाए और रास्ते के काम में जो अनियमितताएं व गडबडिया हो रही है, उनकी ओर भी ध्यान दिया जाए.
ज्ञापन सौंपते समय सागर भोजने, राजू यावलकर, आशिष पाटील, गोपाल काले, अमोल पकडे, सतिश इखार, गजानन कथलकर, नंदकिशोर इखार, प्रफुल भाकरे, सोमेश्वर काले, अंकुश देवांग, गौरव भोनखडे, सौरभ पकडे, गजानन यावले, सुरेश राजस, बंडू भाकरे, गोविंदा जपुलकार, निलेश मिरकुटे, दिपक यावले, सुधीर यावले, निखिल यावले, भूषण आवारे, नितीन इंगले, प्रशांत इखार, सतिश ठाकरे, गजानन आवारे, प्रमोद डकाले, सुरेशराव यावले, सतिश यावले, चंद्रशेखर यावले, आशिष यावले, प्रदीप यावले, गोपाल उडाखे, संदीप यावले, श्याम गतफणे, चंद्रशेखर बानुबाकोडे, अभिषेक मांडेकर, नंदकिशोर मिरकुटे, पवन देवांग, राहुल जपुलकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button