अमरावतीमहाराष्ट्र

संगीत साधना कराओके में ‘कौन है जो सपनों में आया’ कार्यक्रम

मोहम्मद रफी के 99वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजन

अमरावती/दि.30– हाल ही में संगीत साधना कराओके क्लब की ओर से मोहम्मद रफी के 99वें जन्मदिन के अवसर पर ‘जीना इसी का नाम है’ कार्यक्रम आयोजित किया गया था. संगीत साधना कराओके क्लब के यूट्यूब चैनल पर दोपहर 4 से रात 8 बजे तक यह कार्यक्रम चलता रहा.

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप मे आरके मेलोडिस के राजन पछेल उपस्थित थे. इस अवसर पर उपस्थितों व्दारा केक काटा गया.
इस मौके पर क्लब के संथापक व गायक – चंद्रकांत पोपट व क्लब के गायक प्रकाश तनवानी , सुरेश वसाणी, मोनिका वाकडे, कोमल जसापारा, शशिकांत ढोले, स्वरा ढोले ,प्रविण जाधव, संजय बंठे, देविका गणोरकर, अनिल पिरोहित,राजेश निर्मल, अलका वाकडे, संजय सेठे, संदीप वाघ, दीक्षा राठोड़, डॉ. वसंती कडू, डॉ. वामन जवंजाल, जीवन गोरे, राजु आठवले, नंदकिशोर वानखड़े, सुरेखा त्यागी, प्रभुदास फंदे, रामेश्वर घाटे, राजेश किल्लेकर, मनीष सहारे, प्रफुल्ल राऊत, , सुनील धमाले, वर्षा धमाले, प्रज्वल शुक्ला, शारदा गुल्हाने, दीपक धनोरकर, पंकज काले, कन्हैया बगड़ाई ,सुभाष वाघमारे सभी सदस्य ने मोहम्मद रफीजी के प्रति अपना प्रेम उनके सुप्रसिध्द शिर्डी वाले साई बाबा, यह दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं, तुम मुझे यूं भुला न पाओगे, बदन पे सितारे, भंवरे ने किया है, आने से उनके आए बहार, कोयल बोली दुनिया डोली, रिमझिम के गीत सावन, बेखुदी में सनम उठ गए जो कदम, तुम इस तरह से मेरी जिंदगी में, रात के हमसफर, दिल का भंवर करे पुकार, तुमसे हो हसीना, एहसान तेरा होगा मुझ पर, दर्दे दिल दर्दे जिगर, हाय रे है नींद ना आए, मैं एक रांझा हूं, कौन है जो सपनों में आया, मुझे तेरी मोहब्बत का सहारा मिला, तेरी आंखों के सिवा, छुप गए सारे नजारे, लिखे जो खत तुझे, यह चांद सा रोशन चेहरा, वादा करले साजना, तुम्हें जो नजरों में आया व अन्य गीत गाकर मोहम्मद रफी का जन्मदिन मनाया. संचालन कल्याणी मुदलीयार ने तथा आभार प्रदर्शन चंद्रकांत पोपट ने किया. इस कार्यक्रम को विनोद अग्रवाल ए.पी.एस स्टूडियो, नागपुरे ने प्रसारित किया.

Related Articles

Back to top button