तीर्थक्षेत्र लाखपुरी में पाबंदी के बाद भी कावड उत्सव
48 कावड मंडल के पुजारियों ने लिया सहभाग
मूर्तिजापुर/प्रतिनिधि दि.७ – मूर्तिजापुर तथा दर्यापुर तहसील की सीमा पर स्थित विदर्भ के प्रसिद्ध तीर्थक्षेत्र लाखपुरी यहां श्रावण महीने के अंतिम दिन रविवार को कावड उत्सव संपन्न हुआ. कोरोना की पार्श्वभूमि पर लगाए गए प्रतिबंधों के बावजूद भी यहां कावड परंपरा कायम रहे इसके लिए प्रशासन व्दारा मूर्तिजापुर, दर्यापुर तथा अंजनगांव तहसील से आनेवाले कावड मंडल के एक पुजारी को अपने सहयोगी के साथ लाखपुरी यहां पूर्णा नदी का जल लाने की अनुमति दी थी.
उपविभागीय पुलिस अधिकारी नितिन राउत के मार्गदर्शन में ग्रामीण थानेदार डी.एस. पांडव ने कावड यात्रा के लिए उपयुक्त नियोजन किया था. मंदिर परिसर व प्रवेश व्दार पर पुलिस व्दारा कडा बंदोबस्त लगाया गया था कावड मंडल ने भी नियमों का पालन कर पुलिस प्रशासन को सहयोग दिया. जिसमें मंदिर संस्थान व्दारा सहकार्य करने वाले मूर्तिजापुर, दर्यापुर तहसील के पुलिस प्रशासन तथा सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया.