अमरावतीमहाराष्ट्र

अंबादेवी से गडगडेश्वर महादेव मंदिर तक निकाली कावड यात्रा

हर हर महादेव के जयघोष से परिसर हुआ भक्तिमय

* शिव आश्रय वेलफेयर फाउंडेशन व उमा प्यारी संस्था का आयोजन
 अमरावती/दि.12-अंबा देवी से गडगडेश्वर महादेव मंदिर तक रविवार 11 अगस्त को दोपहर 3 बजे कावड यात्रा निकाली गई.शिव आश्रय वेलफेयर फाउंडेशन और उमाप्यारी संस्था द्वारा कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें सैकडों शिव भक्त सहभागी हुए. इस यात्रा में जय महाकाल संस्था ने अपनी कावड़ बांध कर बहुत सहयोग किया. कावड़ यात्रा की शुरुआत एकवीरा देवी मंदिर में आरती करके हुई. इसके बाद शहर के विविध मार्ग से भ्रमण करने के बाद यात्रा गडगड़ेश्वर् मंदिर में जाकर ही रुकी. वहां भोले बाबा की सामूहिक आरती ढोल मृदंग के साथ के की गई. इस अवसर पर शिव आश्रय फाउंडेशन की ओर से मसाला भात का वितरण किया गया. इस समय निशी चौबे, सारिका तिवारी, सुषमा मिश्रा, शारदा पांडे, प्रीति दुबे, कंचन त्रिपाठी, आशीष मिश्रा, अनिकेत मुकोलकर, राकेश मिश्रा,जागदीश जैसवाल,अक्षय वानखेड़े, रामप्यारी मिश्रा, सोनू मिश्रा, संगीता दुबे, रानी दुबे, गुड्डी पाण्डेय समेत भक्तगण बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button