अमरावतीमुख्य समाचार

मसानगंज से बाजे-गाजे के साथ निकाली गई कावड यात्रा

21 कुओं का पानी जमा कर चांगापुर के पास के बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर में चढाया गया

* जयश्री महाकाल ग्रुप का आयोजन
अमरावती/दि.2- हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मसानगंज के जयश्री महाकाल ग्रुप व्दारा बाजे-गाजे व शोभायात्रा के साथ कावड यात्रा निकाली गई. मसानगंज से शुरु हुई यह कावड यात्रा पेढी नदी के पास स्थित बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंंचकर समाप्त हुई. जहां कावड यात्रा में शामिल शिवभक्तों ने 21 कुओं से लाया पानी शिवलिंग पर चढाया.
हर वर्ष श्रावण मास में मसानगंज के जयश्री महाकाल ग्रुप व्दारा वलगांव की पेढी नदी तक कावड यात्रा निकाली जाती है. इस वर्ष भी रविवार की रात धूमधाम के साथ प्रभू श्रीराम की झांकी के साथ यह कावड यात्रा शिवभक्तों ने निकाली. बाजे-गाजे के साथ भगवे ध्वज लहराते हुए इस शोभायात्रा में तेजस साहु, एड. गौरव तिवारी, अंकित साहु, पवन श्रीवास, लखन अहेरवार, उज्वल साहु, शिवम पटेरिया, कमलेश साहु, विनय बिजोरे, गोलू बिजोरे, आकाश चढार, अनमोल चंदन, गोलू चंदन, विक्की साहु, मोहित साहु, अमित बिजोरे, ललित गुप्ता, साहिल कुशवाह, गोला कुशवाह, उदय बसेरिया, गौरव तिवारी, समर ठाकुर, हर्षल गुप्ता, रवि साहु, अमल श्रीवास, आकाश झुंढे, पंकज साहु, शुभम श्रीवास, गोल्टी गुप्ता, राहुल अहेरवार, अनिकेत साहु, मोनू साहु, हर्षु साहु, देवांशी साहु, शुभु कुशवाह, वंशु साहु, अनुराग बिजोरे, केतन कुशवाह, समर कुशवाह, सोहम साहु, श्रेयश साहु, ध्रुव वर्मा, ओम गुप्ता, समर बिजोरे समेत सैकडों शिभक्त शामिल हुए. इन शिवभक्तों ने 21 कुओं से पानी जमा कर कावड यात्रा के जरिए पेढी नदी के पास स्थित बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचकर शिवलिंग को चढाया. धूमधाम से निकाली गई इस कावड यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया.

Related Articles

Back to top button