कुर्हा में कावड यात्रा का जगह-जगह उत्साह के साथ स्वागत
शिवतांडव कावड यात्रा समिति का आयोजन
* सैकडों शिवभक्त हुए शामिल
कुर्हा/दि. 23– गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी पवित्र श्रावण माह के तीसरे सोमवार को तिवसा तहसील के कुर्हा गांव में शिवतांडव कावड यात्रा मित्र मंडल की तरफ से कावड यात्रा उत्साह के साथ संपन्न हुई. इस कावड यात्रा में बडी संख्या में शिवभक्तों ने सहभाग लिया. कुर्हा नगरी शिवभक्तों की कावड यात्रा से गूंज उठी.
शिवभक्त कुर्हा के शिव मंदिर में रविवार की शाम पूजा कर रात कौंडण्यपुर पहुंचे. पश्चात सोमवार को तडके 5 बजे वर्धा नदी का पूजन व आरती भी की गई. शिवभक्तों ने वर्धा नदी में स्नान कर कावड बांधना शुरु किया. पश्चात नदी का पूजन किया. जलाभिषेक के लिए पानी भरा और वहां से कावड फिर कुर्हा पहुंची. शिवभक्त कावड धारकों को बीच रास्ते में जलपान, फल, मिठाई, दूध, फराली खिचडी और प्रसाद का वितरण किया गया. कावड यात्रा देखने के लिए आसपास के गांव के नागरिकों ने हर चौराहों पर भीड कर ली थी. कावड यात्रा के कारण सडको की यातायात व्यवस्था अबाधित रखने के लिए कुर्हा पुलिस प्रशासन ने भी यात्रा को सहयोग किया.
* निसर्ग संवर्धन के लिए महादेव से प्रार्थना
शिवतांडव कावड यात्रा कौंडण्यपुर से कुर्हा वारी कर प्राचीन शिवकालिन शिव मंदिर में पहुंची. इस अवसर पर महादेव की पिंड का पूजन किया. निसर्ग संवर्धन के लिए प्रार्थना की गई.
* कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया शिवभक्तों का स्वागत
कुर्हा कांग्रेस की तरफ से कुर्हा के अमरावती टी पॉईंट पर कावड यात्रा का स्वागत किया गया. इस अवसर पर संदीप आमले, मंगेश भगोले, प्रदीप दमाए, बाल्या कुर्हाडे उपस्थित थे.