अमरावती

मसानगंज से निकली कावडयात्रा व महादेवी की पालकी

जय महाकाल के जयकारों से भक्तिमय हुआ परिसर

अमरावती/दि.10- हिंदी भाषियों का सावन माह शुरु हो गया है. सावन महीने के पहले सोमवार को स्थानीय मसानगंज स्थित बजरंग टेकडी के पातालेश्वर महादेव मित्र परिवार द्वारा हर साल पातालेश्वर महादेव की पालकी निकाली जाती है जो की इस बार भी बड़े उत्साह उमंग और ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई.
धीरज बसेरिया को पातालेश्वर भक्तों ने वर्षों से चली आ रही परंपरा के बारे में जानकारी दी. बजरंग टेकडी स्थान संतो की भूमि कहा जाता है. यहां संतो का डेरा हुआ करता था यह हर श्रावण माह हर रोज इस महादेव का विधिवत तरीके से अभिषेक किया जाता है व इनका आकर्षक शृंगार तरह तरह के फूलों से किया जाता है और हर सोमवार को इनकी पालकी निकाली जाती है. जो बजरंग टेकडी से प्रारंभ होकर साहुबाग, विलास नगर, कॉटन मार्केट रोड, चौधरी चौक, पटवा चौक, व मसान गंज स्थित बिजासेन मंदिर मे महादेव की आरती की जाती है. पुनः इस पालकी का समापन किया जाता है. वहीं इसी क्षेत्र में कावड़ियों की भी बेहद भक्ति देखी जा रही है. जो की प्रत्येक रविवार की रात कावड निकाल कोंडेश्वर धाम, सालबर्डी, बारह ज्योतिर्लिंग, तपोनेश्वर, गड़गड़ेश्वर, संगमनेश्वर,मंदिर जैसे इत्यादि मंदिर में जाते है. जहां शिवलिंग पर जल अर्पित कर अभिषेक किया जाता है. इन आयोजनों को सफल बनाने के लिऐ हर्षद गुप्ता, देवा गुप्ता, सुमित साहू, आतिश साहू, विक्की उसरेटे, अजय उसरेटे, नैतिक साहू, साहिल साहू, साहिल गुप्ता, कार्तिक साहू, ओम साहू, दर्शन गुप्ता, राज साहु, अभिषेक साहू, गौरव दहेले, निखिल गुप्ता,आशुतोष साहू, सौरभ साहू, ध्रुव साहू, गोलू ठाकुर,निखिल श्रीवास, कमलेश साहू, मोहित साहू,विक्की साहू, प्रथम साहू, मुन्ना ठाकुर, लकी विश्वकर्मा, कुणाल गोहर, आकाश सारवान, सचिन सारसर, कृष्णा बोयत, बाबू हटवाल, कृष्णा गोहर, सुमित बोयट, गणेश संकत, सोनू बोयत, उदय गोहर, दीपू सर, अंकित काकडे, सुमित गोयल, सागर करोसिया, बंटी चंदाले, शिवा गोहर, गोविंद सारवान, राज गोहर, साजन मोहन,सहित सभी भक्तगण बेहद सहयोग कर रहे है.

Related Articles

Back to top button