अमरावती

अमरावती में देखा गया कवड्या टिलवा पक्षी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३१ – शहर से समीप स्थित बोरगांव बांध परिसर में कवड्या टिलवा पक्षी की उपस्थिति दर्ज की गई है. शहर के वन्यजीव छाया चित्रकार प्रशांत निकम पाटील, पियुष महाजन, राहुल चतुरकर, संकेत राजुरकर, कौशिक तट्टे और आनंद मोहोड ने इस वर्ष फरवरी माह में पक्षियों के निरीक्षण के लिये किये गये दौरै के दरमियान लिये गये फोटो से इस पक्षी की पहचान की गई है. साधारणतः 19 से 19.5 से.मी. आकार के इस पक्षी को उसकी सीधी चोच के कारण मराठी में चंचल तुतवार नाम से जाना जाता है. इसे अंग्रेजी में सँडरलिंग व कॅलीड्रीस अल्बा यह शास्त्रीय नाम है.
शीतकाल के स्थलांतरण दरमियान यह पक्षी अन्य पक्षियों के झुंड के साथ भारत के समुद्र किनारे पर आता है. पश्चिम किनार पट्टी औऔर निकोबार भाग में इसका आगमन कम पैमाने पर होता है फिर भी पूर्वी किनारे पर इसका बड़े पैमाने पर झुंड दिखाई देता है.

Related Articles

Back to top button