अमरावती

केवल 30 मिनट पहले रोका बालविवाह

जिला बालसंरक्षण कक्ष व चाईल्ड लाइन की कार्रवाई

* भातकुली तहसील के खार तलेगांव का मामला
अमरावती/ दि.28 – बीते कुछ दिनों से बाल विवाह के मामले लगातार बढते जा रहे है. जिला बाल संरक्षण कक्ष व चाईल्ड लाइन व्दारा लगातार मामले उजागर किये जा रहे है. शुक्रवार को फिर एक बार प्रशासन ने भातकुली तहसील के खारतलेगांव में केवल 30 मिनट पूर्व बालविवाह रोककर जीवन बर्बाद होने से बचाया.
जानकारी के अनुसार महिला व बालविकास विभाग के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण कक्ष बच्चों की सुरक्षा के लिए कार्य कर रहा है. पिछले दो वर्ष में इस कक्ष में 50 से अधिक बालविवाह रोकने में सफलता हासिल की है. अभिभावकों व्दारा रुपयों की लालच और अन्य कारणों से नाबालिगों का विवाह कराया जाता है. जिले के हरगांव में ग्राम सुरक्षा समिति स्थापित की गई है. इसके अलावा एनजीओ की सहायता से में कार्य किये जा रहे है. शुक्रवार को ही इसी तरह बालविवाह रोकने में सफलता पायी.

Related Articles

Back to top button