
अमरावती/दि.23 – खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के भातकुली रोड रेल्वे क्रॉसिंग पर एक 45 वर्षीय कवठा बहाले निवास राजेश वानखडे नामक व्यक्ति की रेलगाडी के नीचे कट जाने के कारण मौत हो गई. पुलिस ने फिलहाल अकास्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरु की हैं.
राजेश भोंदूजी वानखडे (45, कवठा बहाले तहसील भातकुली) यह रेलगाडी से कटकर मरने वाले युवक का नाम हैं. जानकारी के अनुसार खोलापुर गेट थाना क्षेत्र के भातकुली रोड रेल्वे क्रॉसिंग पर राजेश वानखडे रेल गाडी के नीचे आ जाने के कारण वह गंभीर रुप से घायल हो गया था, उसे गंभीर घायल अवस्था में डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. परंतु इलाज के दौरान राजेश वानखडे की मोैत हो गई. उस पर गाडगे नगर पुलिस अकास्मिक मौत का मामला दर्ज किया. परंतु घटनास्थल खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र में आता है, इस वजह से पुलिस ने यह मामला खोलापुरी गेट पुलिस के हवाले किया पुलिस आगे की तहकीकात कर रही हैं.