अमरावती

कविरत्न पुरस्कार समारोह का आयोजन

कलानगरी वेलफेअर सोसाइटी अंतर्गत

अमरावती/दि.2 – कलानगरी वेलफेओअर सोसाइटी के पहले वर्धापन दिन निमित्त कोरोना नियमों का पालन करते हुए कविरत्न पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया. भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक सेल की सुषमा कोठीकर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में ज्येष्ठ अभिनेता सुधीर पेंडसे, लहुजी शक्ति सेना विदर्भ अध्यक्ष डॉ. रुपेश खडसे, पीरिपा महाराष्ट्र अध्यक्ष चरणदास इंगोले, समाजसेविका नंदा राऊत व प्रा. जगदीश गोवर्धन उपस्थित थे. साथ ही पुष्पा फिल्म के श्रीवल्ली गाने का मराठी में रिमेक करने वाले विदर्भ के युवा अभिनेता विजय खंडारे ने कार्यक्रम में उपस्थित हो बहारदार रंजक निर्माण की. इस समय विजय खंडारे का कलानगरी वेलफेअर सोसा. द्वारा शाल, श्रीफल व सम्मान चिन्ह देकर सत्कार किया गया.
कलानगरी वेलफेअर सोसा. की ओर से महाराष्ट्र के 25 कवियों को कविरत्न पुरस्कार प्रदान किया गया. इनमें चंद्रपुर की डॉ. मंदा पडवेकर,अमरावती के ज्ञानेश्वर सिरसाट,सायली कुलकर्णी (गुजरात),अश्विन बोंदाडे (वर्धा), उमाकांत आदमने (पुणे), प्रणाली देशमुख (अमरावती), तानाजी धरणे (रायगड), समता भास्करवार (नागपुर),ललिता वानखडे (अमरावती),राजु रसाल (नासिक), अंकुश सोनवणे (नासिक), यशवंत राठोड (वाशिम), सुप्रिया गोटेकर (अकोला), अंजली वनकर (नागपुर), ऋतुजा फांदाडे (अमरावती), गणेश निकम (जलगांव), चंदना सोमाणी (पुणे) ऐसे 25 चयनीत कवियों को राज्यस्तरीय कविरत्न पुरस्कार देकर गौरवान्वित किया गया. कार्यक्रम में संस्थाध्यक्ष सागर भोगे, उपाध्यक्ष आशिष सुंदरकर, सचिव भारत वानखडे,कोषाध्यक्ष अमोल कोयकार,कॅमेरामेन किर्तीनंद इंगोले, सदस्य विशाल वानखडे,सदस्य भुषण जोंधले, सुशांत सरोदे, सुजल दामोदर, ऋषिकेश राऊत, मोहन स्वर्गे, नितेश कथे, अक्षय नगराले,रानी वानखडे, सलोनी कापसे,रानी उके, अंकुश आठवले, आदित्य खडसे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button