राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड ने भी दी हरी झंडी
रुद्रप्रयाग – /दि.17 उत्तराखंड के धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहन देने रुद्रप्रयाग जिले के सोनप्रयाग से केदारनाथ के रोप-वे प्रकल्प को राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड ने मंजूरी दे दी हैं. यह 13 किमी का रोप-वे केदारनाथ के भक्तों के लिए बहुत सुलभ होगा. मंदिर तक जाना सरल होगा. परियोजना पर 1200 करोड का खर्च अपेक्षित हैं. अभी 16 किमी की पैदल यात्रा करनी पडती हैं. गौरीकुंड से श्रद्धालुओं को कठिन चढाई कर मंदिर जाने का एकमात्र साधन हैं. हालांकि हैलिकाफ्टर से भी दर्शन सुविधा हैं.
14 लाख भक्त पहुंचे
इस बीच केदारनाथ धाम के गत 8 मई को पट खोले गये थे. तब से लेकर अब तक 14 लाख 59 हजार से अधिक दर्शनार्थी यहां पहुंचे. इनमें से 1.3 लाख भाविकों ने हेलिकॉफ्टर सेवा का लाभ लिया. अभी केदारनाथ शिवलिंग के दर्शन हेतु गौरीकुंड से 16 किमी का अंतर पैदल चलकर पूर्ण करना पडता हैं. इसमें पूरा दिन लग जाता हैं. रोप-वे बनने से कुछ ही घंटों में सोनप्रयागसे केदारनाथ पहुंचा जा सकेंगा. यह दुनिया के सबसे उंचे रोप-वे में से एक होगा.