ओसवाल संघ पदाधिकारी चयन हेतु उत्सुकता
कल जैन होस्टल में होना है चयन

अमरावती / दि. 17– जैन समाज की सबसे बडी संस्था ओसवाल संघ के त्रैवार्षिक चयन में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य पदों के लिए अधिक दावेदार होने से कल रविवार 18 मई को होने वाली विशेष सभा को लेकर समाज बंधुओं में बडी उत्सुकता देखी जा रही है. जैन होस्टल में आमसभा होनेवाली है. सूत्रों ने यह स्पष्ट किया कि चुनाव नहीं तो यह चयन है.
उल्लेखनीय है कि ओसवाल संघ में लगभग 265 सभासद हैं. अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव और कोषाध्यक्ष इस प्रकार 6 पद और 19 कार्यकारिणी सदस्य का समावेश कार्यकारिणी में रहता है. जिसके लिए पिछले दिनों अधिसूचना जारी कर नामांकन मंगाये गये थे. अध्यक्ष पद के वास्ते 4 सभासद अनिल बोथरा, संजय मुणोत, डॉ. चंदू सोजतिया और प्रकाश भंडारी के नामांकन कायम रहने से चयन अवश्यंभावी हो गया है. ऐसे ही उपाध्यक्ष की दो पोस्ट के लिए 4 नामांकन सुरेश समदरिया, माणक ओसवाल, मनीष सांवला और पदम देवडा के प्राप्त हुए हैं. सहसचिव बनने के लिए रतन भंसाली और सुदर्शन चोरडिया आगे आए हैं. इन सभी पदों के लिए कल रविवार को सिलेक्शन कराना पड सकता है. यह भी गौरतलब है कि कार्यकारिणी सदस्य की 19 पोस्ट के लिए 22 अधिक उम्मीदवार उतरे हैं. अत: उसका भी चयन होगा. इन उम्मीदवारों में सर्वश्री प्रकाश बैद, अशोक धोका, शीतल भंसाली, शैलेश कुचेरिया, प्रेम बोकरिया, आदित्य कोठारी, हुकुमचंद सामरा, नरेश कंठालिया, महेंद्र भंसाली, हरीश गांधी, अभय बुच्चा, प्रदीप सोजतिया, राहुल भंडारी, महावीर भंडारी, शीतल कोठारी, विनोद जांगडा, अरविंद लुंकड, अजय बुच्चा, एड. गौरव लुनावत , अभिषेक नाहटा, यश चोरडिया, हेमंत बोथरा का समावेश है.
उल्लेखनीय है कि ओसवाल संघ के अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव,कोषाध्यक्ष एवं 19 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन वर्ष 2025 – 28 के लिए किया जायेगा. कल 18 मई को जैन छात्रालय बसस्थानक के पास विशेष आमसभा बुलाई गई है. सोशल मीडिया पर भी इस चयन की बडी चर्चा देखी जा रही है. समाज के अविरोध चुने गये पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामना का तांता लगा है.