अमरावती

विद्यापीठ 10 दिन बंद रखें

कर्मचारी संघ का कुलगुरु को पत्र

  • अब तक 52 पॉजिटीव, समूह संसर्ग का धोका बढा

अमरावती / प्रतिनिधि दि.27 – संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ में अब तक 52 संक्रमित मरीज पाये गए हैं. जिससे अधिकारी, कर्मचारियों में समूह संसर्ग का धोका निर्माण हुआ है. अब 10 दिन विद्यापीठ बंद रखना चाहिए इस तरह की मांग विद्यापीठ कर्मचारी संघ ने कुलगुरु को पत्र व्दारा की है.
विद्यापीठ प्रशासन ने 24 व 25 फरवरी को अधिकारी, कर्मचारियों की आरटीपीसीआर स्वैब लेकर कोरोना टेस्ट की है. इसमें दो दिन में 37 कर्मचारी संक्रमित पाये गए. इससे पहले 15 कर्मचारी बाधित है. एक साथ 52 कर्मचारी कोरोना संक्रमित रहना यह बात चिंतनीय है. अनेक विभागों में कर्मचारियों ने कोरोना टेस्ट नहीं की, यह बात दुर्लक्षित नहीं करते आयेगी. टेस्ट के बाद आयी हुई रिपोर्ट देख विद्यापीठ में कोरोना संसर्ग का धोका बढ चुका है. समूह संसर्ग टालना और कर्मचारियों के स्वास्थ्य का जतन करने के लिए 10 दिन विद्यापीठ पूरी तरह से बंद रखना इस तरह की मांग विद्यापीठ कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय देशमुख, महासचिव विलास सातपुते ने पत्र व्दारा की है. गत 3 दिनों में 281 कर्मचारियों की कोरोना टेस्ट हुई. जिसमें कुल 37 लोग पॉजिटीव पाये गए.

कोरोना संक्रमितों की बढती संख्या देख कर्मचारी संघ ने विद्यापीठ 10 दिन बंद रखना चाहिए, ऐसा पत्र दिया है. इसपर फिलहाल निर्णय नहीं लिया गया. कुलगुरु इस संदर्भ में अंतिम निर्णय लेंगे. तीन दिन में 281 टेस्ट से 37 कर्मचारी बाधित पाये गए.
– तुषार देशमुख, कुलसचिव, अमरावती विद्यापीठ

विद्यापीठ में कोरोना का समूह संसर्ग हो रहा है. यह गंभीर स्थिति ध्यान में रख 10 दिन विद्यापीठ बंद रखना चाहिए. आगे 10 दिन किसी भी प्रकार का कामकाज नहीं होना चाहिए, इस तरह का पत्र दिया है. अधिकारी, कर्मचारियों के स्वास्थ्य हित के लिए सोमवार से विद्यापीठ बंद रखे, ऐसी मांग की है.
– अजय देशमुख, अध्यक्ष, संगाबा अमरावती विद्यापीठ कर्मचारी संघ

Related Articles

Back to top button