
* आरडीसी भटकर को निवेदन
अमरावती/दि.9– सकल जैन समाज ने कल गुरूवार 10 अप्रैल को महावीर जयंती उपलक्ष्य जिले के सभी कसाई खाने बंद रखने की मांग उठाई है. इस संदर्भ में आज पूर्वान्ह निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर को निवेदन दिया गया. निवेदन में ऑल इंडिया जैन मायनारिटी आयोग को वर्ष 2003 में दिए गये वचन का उल्लेख किया गया. इस आधार पर कल जिले में सभी कसाई खाने बंद रखने की अपील जिला प्रशासन से की गई. निवेदन देते वक्त सकल जैन सेवा संघ अध्यक्ष महेश कोठारी, कार्याध्यक्ष सुरेश जैन,सहसचिव विनोद जांगड़ा, राजेश चोरडिया, सुरेश साबद्रा, रूपेश लोढा, शुभम शहा, शुभम बोकड़िया,नितेश सावला,शीतल सिंघवी,सुशील सेठिया उपस्थित थे.
अंकित चुंबले ने भी की विनती
बीजेपी जैन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अंकित अशोक चुंबले ने भी आाज दोपहर जिलाधीश को निवेदन देकर कल जिले के सभी कसाई खाने, मांस, मछली विक्री की दुकानें कडाई से बंद रखने का अनुरोध किया. उन्होंने इसके लिए जरूरी आदेश जारी करने की विनती कलेक्टर से की. चुंबले ने कहा कि गुरूवार 10 अप्रैल को भगवान महावीर जन्म कल्याणक होने से पूरे दिन सभी कत्तल खाने बंद रखने प्रशाासन को उचित कार्रवाही करनी चाहिए. चुंबले के साथ जैन प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सर्वश्री रितेश जैन, सार्थक आलसेट, गौरव चोपडा, सुषमा जैन, कुशल काले, वृषाल मेघल, अधीर बेदरकर, सुमित गुलवाडे, भावेश जैन, प्रशांत बन्नोरे, शुभम जैन, शुभम शाह, संदीप फुकटे, सुजीत काले, सूरज जैन, श्रेणीक मुणोत, नीलेश देसाई, नीरज मांडविया, अमित शाह, प्रसन्न गांधी, निषित सांगानी आदि अनेक की उपस्थिति रही.