अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

संदिग्ध आर्थिक व्यवहारों पर नजर रखे

नोडल अधिकारी खंडारे ने बैंकर्स को दिए निर्देश

अमरावती/दि.21– लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू हुई है. अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए आगामी 26 अप्रैल को मतदान होगा. इसके तहत लोकसभा चुनाव के दौरान रकम का गैरइस्तेमाल रोकने के लिए खर्च संनियंत्रण पथक स्थापित किया गया है. बैंकों ने संदिग्ध आर्थिक व्यवहारों पर नजर खरकर तुरंत इसकी जानकारी जिला चुनाव आयोग देने के निर्देश मुख्य लेखा व वित्त अधिकारी तथा खर्च संनियंत्रण पथक के नोडल अधिकारी चंद्रशेखर खंडारे ने दी. जिले की अग्रणी बैंक व सभी प्रमुख बैंकर्स की बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में हाल ही में हुई. इस समय खर्च संनियंत्रक नोडल अधिकारी चंद्रशेखर खंडारे, सहायक नोडल अधिकारी विजय देशमुख, दिनेश मेतकर तथा सभी बैंक के अधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button