अमरावती

सोशल मीडिया और वॉटस् एप के सभी ग्रुप पर बारीकी से नजर रखें

सीपी रेड्डी ने दिए निर्देश

अमरावती/दि.4- पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने गुरुवार को आयुक्तालय में सभी थानेदारों की क्राईम मीटिंग लेकर आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की. इसके पश्चात हरियाणा में हुई हिंसा को देखते हुए सोशल मीडिया तथा वॉटस् एप के सभी ग्रुप पर बारीकी से नजर रखकर प्रतिबंधित कार्रवाई करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए. शहर में बढ रही आपराधिक घटनों को देखते हुए पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने आयुक्तालय के सभी थानेदारों की बैठक ली. बैठक में सबसे पहले सभी अधिकारियों ने एसीपी भारत गायकवाड को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद बैठक शुरु हुई. हर थाना क्षेत्र के अपराधों की जानकारी लेने के बाद सीपी ने संबंधित अधिकारियों नए से आदेश देकर हरियाणा में हुई हिंसा को देखते हुए सोशल मीडिया और वॉटस् एप पर नजर रखने कहा. तथा शहर में जातीय सद्भाव बना रहने के लिए हर थाना क्षेत्र में युवाओं के लिए विविध खेलों का आयोजन करने, साथही छात्राओं और महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रत्येक कॉलेज, स्कूल में जाकर उन्हें आपराधिक घटनाओं के बारे में अवगत कराने कहा. 13 अगस्त को पुलिस दल की ओर से सद्भावना साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया है, यह जानकारी सीपी रेड्डी ने दी. इस मैराथन में शहर के नागरिकों ने बडी संख्या में सहभागी होने का आह्वान सीपी रेड्डी ने किया है.

Back to top button