अमरावती/दि.27 – बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी अस्पतालों में दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता रखी जाये. साथ ही बारिश के मौसम के दौरान उत्पन्न होनेवाली बीमारियों पर नियंत्रण रखने हेतु तमाम आवश्यक प्रयास किये जाये. इस आशय के निर्देश राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा जारी किये गये.
जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा गत रोज जिले में अतिवृष्टि से हुए नुकसान तथा संक्रामक महामारी के नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक ली गई. इस बैठक के दौरान उन्होंने उपरोक्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि, कोविड संक्रमण की संभावीत तीसरी लहर को रोकने के साथ-साथ बारिश के दौरान होनेवाली सर्दी-खांसी व बुखार सहित मलेरिया व डेंग्यू जैसी बीमारियों को रोकने के लिए भी तमाम आवश्यक प्रयास किये जाने चाहिए. इस हेतु जिले के सभी अस्पतालों को पूरी तरह से तैयार रखा जाना चाहिए और वहां पर दवाईयों का आवश्यक स्टॉक उपलब्ध रखते हुए स्वच्छता एवं साफ-सफाई से संबंधी जनजागृति की जानी चाहिए. साथ ही जांच शिबिर, सर्वेक्षण व टीकाकरण से संबंधित काम भी नियोजनपूर्वक व नियमित तौर पर होना चाहिए. पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, बारिश के मौसम दौरान कई वर्षाजन्य बीमारियां फैलती है. ऐसे में कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के साथ-साथ अन्य संक्रामक बीमारियों के नियंत्रण को लेकर भी पूरी गंभीरता के साथ कदम उठाये जाने चाहिए.