अमरावती/ दि.1– सकल जैन समाज अमरावती तरफे 4 एप्रिल 2023 को भगवान महावीर की जयंती को अहिंसा दिवस मनाया जाता है, इसलिए प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी महावीर जयंती निमित्य अमरावती जिलेे के सभी कत्तलखाने व खुली जगह पर होने वाली मांस विक्री के सभी विक्रेताको सूचित कर इस एक दिनके लिये पुरी मास विक्री व कत्तल खाने बंद रखनेकी सूचना महानगर पालिका आयुक्त प्रवीण आष्टिकर व अमरावती जिले की कलेक्टर पवनीत कौर को उनके कार्यालय में मिलकर निवेदन द्वारा दी गई.
सकल जैन समाज की ओरसे अध्य्क्ष महेश कोठारी, कार्यध्यक्ष सुरेश जैन व सचिव अभिनंदन पेंढारी ने निवेदन सौंपा. इस संदर्भ में महाराष्ट्र शासनके अध्यादेश की जानकारी भी दी गई. इस संदर्भ में दोनों अधिकारी ने इस बाबत कारवाई का हमे आश्वासन दिया. उसी प्रकार जयस्तंभ चौक के कीर्ती स्तंभ व पूर्ण परिसर की साफसफाई करने की विनती भी मनपा आयुक्त से की गई, उपरोक्त निवेदन देतेवक्त महेश कोठारी, सुरेश जैन, अभिनंदन पेंढारी, अनिल कोठारी, सुशील बोकड़िया, राजेश चोरडिया, विनोद जांगड़ा, कल्पेश देसाई, सुरेश साभद्रा, सचिन संघई, सुधीर गांधी, अशोक धोका, नितिन बंनोरे, संजय जैन, किशोर शाह आदि सभी कार्यकारणी सदस्य उपस्थित थे.