अमरावती

स्वार्थ की राजनीति से महापुरुषों को दूर रखे

जिला कांग्रेस कमेटी का आवाहन

अमरावती/दि.19 – छत्रपति शिवाजी महाराज, महात्मा ज्योतिबा फुले, अहिल्यादेवी होलकर, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर यह सभी महापुरुष है. इनकी ख्याती राज्य में ही नहीं बल्कि संपूर्ण देशभर में है. इन महान विभूतियों के मान सम्मान को ठेस नहीं पहुंचे यह सभी की जवाबदारी है. इन महापुरुषों को स्वार्थी राजनीति से दूर रखे राजनीतिक स्वार्थ को लेकर राज्य के आराध्य दैवत छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा बगैर अनुमति के रास्ते पर स्थापित कर रास्ते पर बैठकर पूजा करना यह अनुचित है जिसका हम निषेध व्यक्त करते है.
कांगे्रस व राष्ट्रवादी कांग्रेस के समर्थन से चुनकर आए राणा दंपत्ति ऐसी बचकाना हरकत तत्काल बंद करे. ऐसा आवाहन अमरावती जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तथा जि.प. अध्यक्ष बबलू देशमुख, विधायक बलवंत वानखडे, पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप, जि.प. सभापति बालासाहब हिंगणीकर, सुरेश निमकर, दयाराम काले, जिला बैंक अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले, संचालक हरीभाऊ मोहोड ने किया.

Back to top button