अमरावती

नाबालिगों को अपराध जगत से दूर रखने बालसुधार गृह में रखेः किरण सरनाईक

शिक्षा उपसंचालक के साथ पुलिस आयुक्त को सौंपा निवेदन

गणेशदास राठी विद्यालय में शिक्षक हमले की निषेध सभा
अमरावती-/दि.31 विगत 24 अगस्त को स्कूल में आकर कुछ नाबालिग बच्चों द्वारा आपराधिक गतिविधियों के तहत शिक्षक पर किया हमला निंदनीय घटना है. इस घटना का हम निषेध करते हैं, इस प्रकार की घटना में शामिल नाबालिग को अपराध जगत से दूर रखने उन्हें बाल सुधार गृह में रखा जाना चाहिए, ऐसे विचार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक किरण सरनाईक ने व्यक्त किए.
पंचवटी चौक स्थित गणेशदास राठी तथा कनिष्ठ महाविद्यालय में जिला माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूल मुख्याध्यापक संघ की निषेध बैठक का आयोजन किया गया. इस समय वे विशेष अतिथि के रुप में बोल रहे थे. कार्यक्रम में राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष तथा संभागीय समन्वयक संजय खोडके के साथ गणेशदास राठी छात्रालय समिति सचिव मोहन कलंत्री, ललित चौधरी, सुनील खांडे, प्रवीण दिवे, राज्य शिक्षक संघ के राज्याध्यक्ष दिलीप कडू,राकांपा शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे,गणेशदास राठी विद्यालय के मुख्याध्यापक संजय पाचणे आदि उपस्थित थे.
बता दें कि गणेशदास राठी विद्यालय में 24 अगस्त को आपराधिक प्रवृत्ति के कुछ युवकों द्वारा सिक्षक पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. इसके अलावा आये दिन उन नाबालिकों द्वारा छात्राएं व महिला शिक्षकों से छेड़छाड़ करना, उनके साथ असभ्य बर्ताव किया जाता है. उनका विरोध करने पर पुरुष शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी जाती है. इस सभी घटनाओं से स्कूल प्रशासन के साथ ही स्थानीय विद्यार्थी भी भयभीत हैं. जिसके चलते पुलिस प्रशासन द्वारा स्कूल परिसर में पुलिस कर्मचारी तैनात किये जाये, ऐसे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर लगाम कसी जाये, छात्राओं का उचित समुपदेशन किया जाये, यह मांग करते हुए विद्यालय की बैठक पश्चात शिक्षा उपसंचालक के साथ पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह को निवेदन सौंपा गया. इस अवसर पर सभी ने इस घटना का निषेध व्यक्त कर पुलिस प्रशासन से सहयोग की मांग की.
इस समय राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके ने कहा कि विद्या क मंदिर स्कूल परिसर में आकर खुलेआम गुंडागर्दी करने वाले युवाओं को रोकने के लिए विधायक सुलभा खोडके, मैं स्वयं एवं शिक्षक विधायक व जिले के सभी विधायकों द्वारा इस मामले मेें पहल कर विषय को राज्यस्तर पर चर्चा में लाकर एक कानून तैयार करने की आवश्यकता है ताकि विद्यालय में घुसकर इस प्रखार की घटनाओं को अंजाम देने से पूर्व आपराधिक प्रवृत्ति क युवाओं को 10 बार सोचने पर मजबूर किया जा सके. इस घटना को लेकर मीडिया से बातचीत में शिक्षक विधायक किरण सरनाईक ने कहा कि शहर में आये दिन दंगे-फसाद, हत्या, लुटपाट, चोरी भी बढ़ने लगी है. जिसके चलते सामान्य जनता भी सुरक्षित नहीं है. राज्य सरकार द्वारा इस ओर ध्यान देना चाहिए.
निवेदन देते समय सिक्षक विधायक किरण सरनाईक,राकांपा प्रदेशाध्यक्ष संजय खोडके,शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे के साथ जिला माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूल मुख्याध्यापक संघ के अध्यक्ष ललित चौधरी,अशोक चोपड़े,सुनील खांडे, प्रवीण दिवे, राजेश हुतके, प्रदीप नानोटे,सूफी मजहर अली,साहेबराव दामोदरे,नितिन ठाकुर, प्रदीप तलोकार,प्रवीण गुल्हाने,सुधाकर धोटे, देवीदास रेखाते, रविन्द्र उल्हे,संजय लायदे,गजानन मानकर,कैलाश गिरनाले,मिलिंद देशमुख, गजानन वानखडे,सुरेश भारसाकले,रवीन्द्र लहाने,सुभाष ईखार, विलास राऊत,ज्योति जोशी,प्रिया कडू,कल्पना बोंडे,स्वाति झाडे, विनोद घुलक्षे,रवीन्द्र शेलके,वकील दानिश आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button