अमरावती

आपत्ति व्यवस्थापन सुसज्ज रखे

पालक सचिव आय.ए. कुंदन का प्रशासकीय यंत्रणा को निर्देश

अमरावती/दि.13- आपत्ति व्यवस्थापन में संपर्क लगातार व अचूक रखना जरुरी है. इसके लिए अद्यावत तकनीकी ज्ञान, साधनों का इस्तेमाल करना चाहिए. आपत्ति व्यवस्थापन यंत्रणा अधिकाधिक अद्यावत व सज्ज रखी जाए, ऐसे निर्देश महिला व बाल विकास विभाग के प्रधान सचिव तथा जले के पालक सचिव आय.ए.कुंदन ने प्रशासकीय यंत्रणा को दिए है.
प्रधान सचिव की अध्यक्षता में जिला आपत्ति व्यवस्थापन व मानसून काल की उपाय योजनाओं बाबत महसूल भवन में बैठक हुई. इस समय उन्होंने जिलाधिकारी पननीत कौर, जिला परिषद के सीईओ अविष्यांत पंडा.पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल,मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर,प्र.आरडीसी नितीन व्यवहारे,अतिरिक्त जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रेवती साबले आदि उपस्थित थे.
इस समय पालक सचिव ने मेलघाट के पाचडोंगरी एवं कोयलारी के दूषित पानी बाधा मामले में की गई उपाययोजनाओं की समीक्षा ली. उन्होंने मृतकों के परिवार को शासन द्वारा पांच लाख रुपए मदद दी है. राष्ट्रीय आपत्ति निवारण दल (एनडीआरएफ) अंतर्गत सहायता निधि उपलब्ध करवाने का प्रयास करने, उपचार कर रहे बाधितों को आवश्यक सभी वैद्यकीय सुविधा दिलाई जाये, स्वास्थ्य व स्थानीय यंत्रणा से लगातार संपर्क रखने आदि निर्देश भी उन्होंने दिए. आपत्ति व्यवस्थापन में गति व नियोजन में अचूकता महत्वपूर्ण है. जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा सभी ओर लगातार संपर्क रखने, नियंत्रण कक्ष में स्क्रिन डिस्प्ले हो, ापत्ति निवारण के नियोजन में मदद होने की बात उन्होंने कही.

Related Articles

Back to top button